Prithvi Shaw: साईं बाबा को सुनाया था दर्द, अब टीम इंडिया में सेलेक्शन के बाद पृथ्वी साव ऐसे जता रहे खुशी

रायपुर। टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद भारतीय टीम को न्यूजीलैंड (IND vs NZ) और बांग्लादेश दौरा करना था। इसके लिए घोषित हुई टीम में युवा बल्लेबाज पृथ्वी साव को जगह नहीं मिली। सभी उम्मीद कर रहे थे कि घरेलू मैचों में लगातार रन बना रहे पृथ्वी टीम का हिस्सा होंगे। टीम घोषित होने के बाद पृथ्वी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर साईं बाबा की फोटो शेयर की। इसके साथ उन्होंने लिखा- उम्मीद है कि आप सब कुछ देख रहे होंगे साई बाबा। हालांकि बाद में पृथ्वी ने कहा था कि यह पोस्ट टीम में जगह नहीं मिलने की वजह से नहीं डाला था। लेकिन लोगों का मानना है कि पृथ्वी ने लगातार नजरअंदाज होने की वजह से यह फोटो डाली थी।

पृथ्वी साव का टीम में चयन

सलामी बल्लेबाज पृथ्वी साव की करीब डेढ़ साल बाद टीम इंडिया में एंट्री हो गई है। भारतीय टीम को इस महीने के अंत में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है। उस टीम में पृथ्वी को शामिल किया गया है। पृथ्वी ने भारत के लिए आखिरी मैच जुलाई 2021 में खेला था।

यह भी पढ़े – रियलिटी शो इंडिया डांस पॉवर में छ.ग. से रिया एवं जिया का चयन मेगा राउंड में..

सोशल मीडिया पर जताई खुशी

टीम में जगह नहीं मिलने से दुखी पृथ्वी साव वापसी के बाद काफी खुश नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में बधाई देने वालों की पोस्ट शेयर कर रहे हैं। 2018 में अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेलने वाले 23 साल के पृथ्वी अभी तक 5 टेस्ट, 6 वनडे और एक ही टी20 इंटरनेशनल मैच खेल पाए हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट मैच में शतकीय पारी खेली थी।

रणजी में ठोके 379 रन

पृथ्वी साव ने इसी हफ्ते असम के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मुकाबले में 379 रनों की पारी खेली थी। यह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में किसी भी भारतीय बल्लेबाज की दूसरी सबसे बड़ी पारी है। इस पारी के बाद चर्चा इतनी ज्यादा हो गई कि चयनकर्ताओं को उन्हें टीम इंडिया में जगह देनी पड़ी।

Show More

akhbarilal

Akhbaarilal is daily hindi news portal of Chhattisgarh. Get breaking and latest news from Indian including all states. Find latest news from Raipur. Read CG DPR News on www.akhbaarilal.in.
Back to top button