ऑरेंज-पर्पल कैप की रेस में शुभमन गिल की टॉप 5 में हुई एंट्री….
IPL: 13 अप्रैल को मोहाली में खेले गए आईपीएल 2023 के 18वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराया। इस मैच में गुजरात के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने 67 रनों की शानदार पारी खेली और अंत में राहुल तेवतिया ने विनिंग चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने निर्धारित 20 ओवर में 153 रन बनाए।
इसके बाद गुजरात टाइटंस ने एक गेंद शेष रहते ही लक्ष्य हासिल कर लिया और सीजन की तीसरी जीत दर्ज की। इस जीत के बाद ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में फेरबदल देखने को मिला है।