चेन्नई सुपरकिंग्स ने आरसीबी को आठ रन से हराया…!
आईपीएल के 24वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को रोमांचक मुकाबले में आठ रन से हरा दिया। आरसीबी के होमग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में चेन्नई ने अंतिम ओवर तक चले मैच में जीत हासिल की। आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। चेन्नई ने 20 ओवर में छह विकेट पर 226 रन बनाए। जवाब में आरसीबी की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 218 रन ही बना सकी।
नहीं चले विराट कोहली: इस बड़े रन चेज में विराट कोहली के बल्ले से बड़े स्कोर की उम्मीद थी। लेकिन कोहली का बल्ला इस मुकाबले में नहीं चला। चेन्नई सुपरकिंग्स को पहली सफलता पहले ही ओवर में मिल गई। आकाश सिंह की गेंद पर विराट कोहली क्लीन बोल्ड होकर वापस पवेलियन लौट गए।
मैक्सवेल-प्लेसिस ने डाली मैच में जान: विराट कोहली के आउट होने के बाद तुषार देशपांडे ने महिपाल लोमरोर को आउट कर दिया। महिपाल लोमरोर भी अपना खाता खोलने में सफल नहीं हो सके। लेकिन इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल और फॉफ डुप्लेसिस ने पारी को संभाला और तेज तर्रार बल्लेबाजी की।
मैक्सवेल ने लगाए 8 छक्के: ग्लेन मैक्सवेल ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर आउट हुए। मैक्सवेल ने महज 36 गेंदों में 76 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने तीन चौके और 8 छक्के लगाने का काम किया। महेश तिक्षणा ने मैक्सवेल को एम एस धोनी के हाथों कैच आउट कराया।
कार्तिक ने बनाए 28 रन: दिनेश कार्तिक ने 14 गेंदों में 28 रन की पारी खेलकर टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया। पथिराना की गेंद पर ऋतुराज गायकवाड़ को शाहबाज अहमद कैच थमा बैठे। तुषार देशपांडे की गेंद पर पार्नेल ने लंबा शॉट लगाने के प्रयास में कैच आउट हो गए।
आरसीबी को 227 रन का लक्ष्य: चेन्नई सुपरकिंग्स ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 226 रन बनाए। डेवोन कॉन्वे और शिवम दुबे ने चेन्नई की तरफ से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। दोनों ही बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़ने का काम किया। कॉन्वे ने 45 गेंद पर 83 रन बनाने का काम किया।
शिवम दुबे ने जड़ा अर्धशतक: चेन्नई के लिए शिवम दुबे ने 27 गेंद पर 52 रन की पारी खेली। शिवम दुबे ने आने के साथ ही मैदान पर चौके-छक्कों की बारिश कर दी। इन दोनों ही बल्लेबाजों ने आरसीबी के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। शिवम दुबे की विस्फोटक बल्लेबाजी को देखकर धोनी भी काफी खुश नजर आए।
चेन्नई की पारी में लगे 17 छक्के: आरसीबी के खिलाफ चेन्नई के बल्लेबाजों ने खूब छक्के लगाए। चेन्नई की पूरी पारी में कुल 20 छक्के लगे। आरसीबी की तरफ से विजयकुमार व्यस्क, ग्लेन मैक्सवेल, वनिंदु हसरंगा, मोहम्मद सिराज, वेन पार्नेल और हर्षल पटेल को एक-एक सफलता मिली।
आरसीबी की प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज़ अहमद, दिनेश कार्तिक (डब्ल्यू), हर्षल पटेल, वानिंदु हसरंगा, वेन पार्नेल, विजयकुमार वैशाक, मोहम्मद सिराज।
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन: डेवन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, अंबाती रायडू, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान), मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महेश तिक्षणा।