आईपीएल 2023 में पहले 2 मैच गंवाने के बाद मुंबई ने लगातार तीसरा मुकाबला जीता..
मुंबई टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को उसी के घर में मात दी.
मुंबई इंडियंस ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 192 रन बनाए थे. इसके जवाब में हैदराबाद की टीम सिर्फ 178 रन ही बना सकी.
बेहद उतार-चढ़ाव भरे इस मैच में हैदराबाद को जीत के लिए अंतिम 12 गेंदों में 24 रन बनाने थे, लेकिन पहले कैमरून ग्रीन ने चार रन का ओवर फेंका और फिर अर्जुन तेंदुलकर ने घातक गेंदबाजी करते अपनी टीम को 14 रनों से जीत दिला दी.
मुंबई की जीत की हैट्रिक, आखिरी ओवर में छाए अर्जुन तेंदुलकर
अर्जुन तेंदुलकर को रोहित शर्मा ने दी ओपनिंग की जिम्मेदारी, लगातार दूसरे मैच में किया आगाज, MI ने दिखाया भरोसा
इससे पहले, मुंबई इंडियंस ने 192 रन बनाए. रोहित शर्मा और ईशान किशन ने मुंबई को अच्छी शुरुआत दिलाई. रोहित 18 गेंद में 28 रन बनाकर आउट हो गए थे. लेकिन, ईशान किशन ने 31 गेंद में 38 रन की पारी खेली.
तीसरे नंबर पर आए कैमरन ग्रीन ने सबसे अहम पारी खेली. उन्होंने 40 गेंद में नाबाद 60 रन ठोके. ये उनकी आईपीएल में पहली फिफ्टी है. तिलक वर्मा ने भी उनका पूरा साथ दिया औऱ ताबड़तोड़ बैटिंग की.
तिलक ने महज 17 गेंद में 37 रन ठोके. मुंबई ने आखिरी 4 ओवर में 48 रन जोड़े. ग्रीन ने गेंदबाजी भी कमाल की. उन्होंने अपने 4 ओवर में 29 रन देकर 1 विकेट लिया.