दिल्ली ने 6 विकेट गंवाते हुए तीन गेंद शेष रहते मैच जीत लिया….
आईपीएल 2023 के 28वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स के मुकाबला खेला गया। दिल्ली ने कोलकाता को 4 विकेट से हराते हुए पहली जीत दर्ज की। कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 127 रन का स्कोर खड़ा किया था। दिल्ली ने 6 विकेट गंवाते हुए तीन गेंद शेष रहते मैच जीत लिया।
दिल्ली ने टॉस जीतकर कोलकाता को पहले बैटिंग के लिए कहा। जेसन रॉय और लिटन दास को मौका मिला। हालांकि, लिटन दास कुछ खास कर नहीं पाए और चार के निजी स्कोर पर मुकेश कुमार का शिकार बने। नॉर्खिया ने वेंकटेश को शून्य पर आउट कर दूसरा झटका दिया। लंबे समय बाद वापसी कर रहे ईशांत शर्मा ने कप्तान नितीश राणा का शिकार किया। मंदीप ने 12 रन का योग दान किया।
जेसन रॉय 43 रन बनाकर आउट हुए रसेल ने नाबाद 38 रन बनाए। कोलकाता के आठ बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू पाए। दिल्ली की तरफ से ईशांत शर्मा, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और एनरिक नॉर्खिया को दो-दो विकेट मिले। मुकेश को एक विकेट मिला। कोलकाता ने 20 ओवर में 127 रन बनाए।
रोमांचक मुकाबले में आखिरकार दिल्ली को पहली जीत मिली। कोलकाता को 4 विकेट से हराया। अक्षर पटेल ने आखिरी ओवर में दो रन लेकर टीम को जीत दिलाई। दिल्ली के लिए डेविड वॉर्नर ने हाफ सेंचुरी पूरी की।