गुजरात टाइटन्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को सात विकेट से हरा दिया…
आईपीएल 2023 के 39वें मुकाबले में गुजरात टाइटन्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को सात विकेट से हरा दिया. इस मैच में गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ईडन गार्डन्स में हुए मुकाबले में कोलकाता ने गुजरात को जीत के लिए 180 रनों का टारगेट दिया था, जिसे उसने 13 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया.
आईपीएल 2023 के एक महत्वपूर्ण मुकाबले में गुजरात टाइटन्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को सात विकेट से हरा दिया. 29 अप्रैल (शनिवार) को ईडन गार्डन्स में हुए मुकाबले में कोलकाता ने गुजरात को जीत के लिए 180 रनों का टारगेट दिया था, जिसे उसने 13 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. गुजरात की जीत के हीरो विजय शंकर रहे जिन्होंने नाबाद 51 रनों की पारी खेली.
हार्दिक पंड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटन्स की टीम अब इस जीत के साथ ही टॉप पर आ गई है. गुजरात टाइटन्स ने अब तक 8 में से 6 मुकाबले जीते हैं. दूसरी ओर कोलकाता टीम ने अब तक 9 में से 3 मुकाबले जीते हैं. ऐसे में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अभी 7वें नंबर पर है.
टारगेट का पीछा करते हुए गुजरात टाइटन्स की शुरुआत अच्छी रही और ऋद्धिमान साहा ने शुभमन गिल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 41 रनों की पार्टनरशिप कर डाली. आंद्रे रसेल ने साहा को आउट करके इस पार्टनरशिप का अंत किया. इसके बाद हार्दिक पंड्या और शुभमन गिल के बीच दूसरे विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी हुई. शुभमन गिल 49 रन (35 गेंद, 8 चौके) बनाकर सुनील नरेन का शिकार बने. वहीं पंड्या को 26 रनों के स्कोर पर हर्षित राणा ने आउट किया.