आरसीबी ने राजस्थान को 112 रन से हरा दिया…
आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) 2023 के 60वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को राजस्थान रॉयल्स (RR) ने 112 रन से हराया। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान को 172 रन का लक्ष्य दिया। ग्लेन मैक्सवेल और फाफ डुप्लेसिस ने अर्द्धशतक लगाए। एडम जम्पा और केएम आसिफ ने 2-2 विकेट लिए। राजस्थान की टीम 173 रन के टारगेट के जवाब में 59 रन पर सिमट गई।
आरसीबी की टीम को इस जीत से नेट रन रेट में बंपर फायदा हुआ है। प्लेऑफ की रेस में यह महत्वपूर्ण साबित हो सकता है। 12 मैच में उसके 12 अंक हो गए हैं। उनका रन रेट + 0.166 हो गया। इससे पहले रन रेट -0.345 था। राजस्थान की हार से प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें धुंधली हो गई हैं। प्लेऑफ की रेस में है, लेकिन 13 मैच में उसके 12 अंक हैं और अगला मैच जीतने पर भी 14 अंक होंगे, जो शायद काफी न हों। बड़ी हार के उसका रन रेट भी खराब हुआ। अब उसका रन रेट +0.140 है।
केएम आसिफ के विकेट के साथ ही आरसीबी ने राजस्थान रॉयल्स को 112 रन से हरा दिया है। 172 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की पूरी टीम 11वें ओवर में सिर्फ 59 रन पर सिमट गई। यह आईपीएल इतिहास का तीसरा सबसे कम स्कोर है। राजस्थान की तरफ से हेटमायर ने सबसे अधिक 35 रन बनाए। राजस्थान के 9 खिलाड़ी सिंगल डिजीट के स्कोर पर आउट हुए हैं। इस जीत के साथ ही आरसीबी ने प्लेऑफ में जाने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा है। आरसीबी के नेट रन रेट में जबरदस्त सुधार हुा है। अंक तालिका में आरसीबी की टीम अब 12 पॉइंट्स के साथ 5वें स्थान पर आ गई है। वहीं राजस्थान भी 12 पॉइंट्स के साथ छठे स्थान पर है।
आरसीबी के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स की जीत की आखिरी उम्मीद भी खत्म हो गई है। शिमरोन हेटमायर 35 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। मैक्सवेल ने उनका विकेट लिया है। 59 के स्कोर पर हेटमायर के रूप में आठवां झटका लगा।
राजस्थान रॉयल्स की टीम को ध्रुव जुरेल के रूप में छठा झटका लग गया है। ब्रेसवेल ने जुरेल को पवेलियन भेजने का काम किया। 31 के स्कोर पर राजस्थान के 6 बल्लेबाज पवेलियन जा चुके हैं। क्रीज पर शिमरोन हेटमायर और आर अश्विन बल्लेबाजी कर रहे हैं।
पावरप्ले में राजस्थान रॉयल्स को एक और बड़ा झटका लग गया है। जो रूट 10 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए। वेन पार्नेल ने रूट का विकेट लिया। 28 के स्कोर पर राजस्थान की आधी टीम पवेलियन लौटी।
पावरप्ले में ही राजस्थान रॉयल्स का चौथा विकेट गिर गया है। इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आए देवदत्त पाडिकल 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे। पाडिकल का विकेट ब्रेसवेल ने लिया। 20 के स्कोर राजस्थान के 4 खिलाड़ी पवेलियन लौट गए हैं।
यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर का विकेट गिरने के बाद कप्तान संजू सैमसन भी सिर्फ 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। वेन पार्नेल ने अपने पहले ही ओवर में पहले बटलर और फिर संजू का विकेट हासिल कर लिया। क्रीज पर इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में देवदत्त पाडिकल बल्लेबाजी के लिए आए हैं। 2 ओवर के बाद टीम का स्कोर 10/3 है।
172 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम को पहले ही ओवर में झटका लग गया है। यशस्वी जायसवाल बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। मोहम्मद सिराज ने यह विकेट लिया। जायसवाल के आउट होने के बाद संजू सैमसन क्रीज पर आए हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स को 172 रन का लक्ष्य दिया है। आरसीबी ने फाफ डुप्लेसिस (55) और ग्लेन मैक्सवेल (54) के अर्द्धशतक की बदौलत 171 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए। आखिरी ओवर में अनुज रावत ने दो छक्के और एक चौका जड़कर टीम को एक अच्छा फिनिश दिया। विराट कोहली 18 रन की पारी खेलकर आउट हुए। राजस्थान की तरफ से केएम आसिफ और एडम जम्पा ने 2-2 विकेट लिए।
संदीप शर्मा ने आरसीबी को पांचवा झटका देने का काम किया है। ग्लेन मैक्सवेल 54 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए हैं। मैक्सवेल ने 33 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 54 रन बनाए। मैक्सवेल के आउट होने के बाद अनुज रावत बल्लेबाजी के लिए आए हैं।
आरसीबी के विकेटकीपर बल्लेबाजी दिनेश कार्तिक का खराब प्रदर्शन जारी है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ भी कार्तिक बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए हैं। कार्तिक को एडम जम्पा ने आउट किया। हालांकि डीआरएस रिव्यू के जरिए राजस्थान को कार्तिक का विकेट मिला।
फाफ डुप्लेसिस के बाद बल्लेबाजी के लिए आए महिपाल लोमरोर 1 रन बनाकर आउट हो गए हैं। एडम जम्पा ने लोमरोर को पवेलियन भेजने का काम किया। लोमरोर के आउट होने के बाद दिनेश कार्तिक बल्लेबाजी के लिए आए हैं।
विराट कोहली का विकेट गिर जाने के बाद फाफ डुप्लेसिस भी इस सीजन का 7वां अर्द्धशतक बनाकर आउट हो गए हैं। फाफ ने 44 गेंदों में 55 रन की पारी खेली। फाफ को भी केएम आसिफ ने ही आउट किया है। डुप्लेसिस और मैक्सवेल के बीच अर्द्धशतकीय साझेदारी हुई थी। फाफ ने 41 गेंदों में अर्द्धशतक पूरा किया था। वहीं मैक्सवेल 41 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। 15 ओवर की समाप्ति के बाद आरसीबी का स्कोर 120/2 है।
विराट कोहली का विकेट गिरने के बाद ग्लेन मैक्सवेल और डुप्लेसिस के बीच एक साझेदारी पनप चुकी है। विराट का विकेट 50 के स्कोर पर गिरा था। 11 ओवर की समाप्ति के बाद आरसीबी का स्कोर 81/1 है।
आरसीबी को विराट कोहली के रूप में पहला झटका लग गया है। 7वें ओवर में विराट कोहली 19 गेंदों में 18 रन बनाकर आउट हो गए। केएम आसिफ ने उनका विकेट लिया। जायसवाल ने विराट का शानदार कैच पकड़ा। 7 ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर 50/1 है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करने वाली आरसीबी ने पावरप्ले में 42 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए हैं। विराट कोहली और डुप्लेसिस ने बहुत धीमी शुरुआत की है। 6 ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर 43/0 है। कोहली 18 और डुप्लेसिस 23 पर नाबाद हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। विराट कोहली और फाफ डुप्लेसिस ने पारी का आगाज किया है। पहले 2 ओवर में टीम का स्कोर 17/0 है। कोहली 11 और डुप्लेसिस 5 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
दोनो टीमों की प्लेइंग 11
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल, वेन पार्नेल, कर्ण शर्मा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज
यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), जो रूट, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, एडम जम्पा, संदीप शर्मा, केएम आसिफ, युजवेंद्र चहल