गुजरात ने हैदराबाद को 34 रन से हराया…
आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) 2023 का 62वां मैच डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 188 रन बनाए और हैदराबाद को जीत के लिए 189 रन का लक्ष्य दिया। शुभमन गिल ने आईपीएल करियर का पहला शतक जड़ा। भुवनेश्वर कुमार ने सबसे अधिक 5 विकेट लिए।
हैदराबाद को जीत के लिए 189 रन का टारगेट मिला था, लेकिन ये टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 154 रन ही बना पाई और उसे 34 रन से हार मिली। वहीं इस जीत के साथ ही गुजरात की टीम इस सीजन में प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई। गुजरात के अब 18 अंक हो गए हैं और ये टीम अंकतालिका में पहले नंबर पर बनी हुई है। इस हार के साथ ही हैदराबाद की टीम अब प्लेऑफ की होड़ से बाहर हो गई और दिल्ली के बाद प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली दूसरी टीम बन गई।
गुजरात की टीम ने अपने 13वें लीग मुकाबले में अपने घरेलू मैदान पर हैदराबाद की टीम को 34 रन से हराने में सफलता हासिल की। गुजरात की 13वें मैच में ये 9वीं जीत थी तो वहीं हैदराबाद अब इस हार के साथ प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है।
हैदराबाद के सामने अब जीत के लिए बड़ा लक्ष्य है और 12 गेंदों पर 53 रन बनाने हैं। इस टीम के लिए अब जीत मुमकिन नहीं दिख रही है। गुजरात की टीम का उत्साह देखने लायक है। 19वां ओवर फेंकने मोहित शर्मा आए हैं।
क्लासेन अच्छी पारी खेल रहे थे और 44 गेंदों पर 64 रन बनाकर शमी की गेंद पर आउट हो गए। अब हैदराबाद की उम्मीद यहां पर खत्म हो गई। क्रीज पर अब भुवी और मयंक हैं। हैदराबाद को जीतने के लिए अब 18 गेंदों पर 62 रन बनाने हैं।
हैदराबाद के कप्तान हेनरिक क्लासेन का संघर्ष जारी है और उन्होंने 35 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। इस टीम को जीत के लिए अब 36 गेंदों पर 85 रन बनाने हैं।
हैदराबाद की टीम को जीत के लिए अब 48 गेंदों पर 105 रन बनाए हैं और तीन विकेट शेष हैं। क्रीज पर अभी क्लासेन के साथ भुवनेश्वर कुमार मौजूद हैं। इस टीम ने 12 ओवर में 7 विकेट पर 84 रन बना लिए हैं।
हैदराबाद की टीम को सातवां झटका मार्को यानसेन के रूप में लगा जिन्हें मोहित शर्मा की गेंद पर हार्दिक पांड्या ने कैच आउट किया। यानसेन ने इस मैच में तीन रन बनाए। हैदराबाद को जीत के लिए अब 66 गेंदों पर 130 रन बनाने हैं।
अब्दुल समद ने सिर्फ 4 रन बनाए और मोहित शर्मा की गेंद पर अपना कैच शिवम मावी को थमा दिया। अब यहां से हैदराबाद के लिए मैच में जीत हासिल करना काफी मुश्किल लग रहा है। गुजरात की टीम जीत की तरफ बढ़ रही है।
हैदराबाद की टीम ने अपना पांचवां विकेट 45 रन के स्कोर पर ही गंवा दिया। इस टीम को ये झटका मोहित शर्मा ने सनवीर सिंह को आउट करके दिया। सनवीर सिर्फ 7 रन बनाकर कैच आउट हो गए। हैदराबाद की मुश्किल बढ़ चुकी है।
गुजरात के खिलाफ हैदराबाद के बल्लेबाज जूझ रहे हैं और अब इस टीम ने अपना चौथा विकेट भी गंवा दिया। इस टीम का चौथा विकेट एडेन मार्करम के रूप में गिरा जिन्हें मो. शमी ने 10 रन के स्कोर पर कैच आउट करवा दिया। ये शमी का इस मैच में तीसरा विकेट रहा।
गुजरात की टीम को तीसरा झटका मो. शमी ने दिया और उन्होंने राहुल त्रिपाठी को एक रन के स्कोर पर कैच आउट करवा दिया। राहुल के आउट होने के बाद क्रीज पर हेनरिक क्लासेन आए हैं।
हैदराबाद को दूसरा झटका यश दयाल ने दिया और उन्होंने अभिषेक शर्मा को 4 रन पर कैच आउट करवा दिया। इस टीम ने 2 ओवर में 2 विकेट पर 12 रन बना लिए हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद को पहले ही ओवर में झटका लग गया है। इम्पैक्ट प्लेयर अनमोलप्रीत सिंह 5 रन बनाकर आउट हो गए। मोहम्मद शमी ने यह विकेट लिया।
गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 189 रन का लक्ष्य दिया है। भुवनेश्वर कुमार ने 20वें ओवर में 5 विकेट लिए। इसमें एक रनआउट था। गुजरात की तरफ से शुभमन गिल ने सबसे अधिक 101 रन की पारी खेली। आखिरी 5 ओवर में हैदराबाद के गेंदबाजों ने जबरदस्त वापसी की और 41 रन देकर 7 विकेट हासिल झटके। भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में 30 रन देकर 5 विकेट हासिल किए।
भुवनेश्वर कुमार के 20वें ओवर में तीन विकेट लगातार गिरे, लेकिन उनकी हैट्रिक नहीं हुई। पहले शुभमन गिल 101 रन बनाकर आउट हुए। उसके बाद राशिद खान बिना खाता खोले पवेलियन लौटे और फिर तीसरी गेंद पर नूर अहमद रन आउट हो गए।
शुभमन गिल आईपीएल करियर का पहला शतक बनाकर आउट हो गए हैं। गिल ने 101 रन की पारी खेली। गिल का विकेट गिरने के अगले ही गेंद पर राशिद खान भी पवेलियन लौट गए। भुवनेश्वर कुमार ने यह दोनों विकेट लिए।
गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने आईपीएल करियर का पहला शतक जड़ दिया है। गिल ने 56 गेंदों में 13 चौके और 1 छक्के की मदद से यह शतक पूरा किया। इससे पहले दो बार वह शतक के करीब जाकर उससे चूक गए थे। 19 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर 185/5 है।
गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने आईपीएल करियर का पहला शतक जड़ दिया है।
गुजरात को राहुल तेवतिया के रूप में पांचवा झटका लग गया है। राहुल 3 रन बनाकर आउट हो गए हैं। फारूकी ने उनका विकेट लिया। शुभमन गिल अभी भी शतक से 2 रन दूर हैं। तेवतिया का विकेट गिरने के बाद दासुन शनाका क्रीज पर आए हैं।
गुजरात टाइटंस को डेविड मिलर के रूप में चौथा झटका लग गया है। डेविड मिलर की पारी 7 रन पर समाप्त हो गई। मिलर का विकेट टी नटराजन ने लिया है। मिलर के आउट होने के बाद राहुल तेवतिया क्रीज पर आए हैं। गिल अभी भी 96 रन पर नाबाद हैं।
हार्दिक पांड्या के रूप में गुजरात को तीसरा झटका लग गया है। हार्दिक 6 गेंदों में 8 रन बनाकर आउट हो गए हैं। हार्दिक का विकेट भुवनेश्वर कुमार ने लिया। राहुल त्रिपाठी ने उनका शानदार कैच पकड़ा। 16 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर 163/3 है। शुभमन गिल 95 रन पर नाबाद हैं। उनके साथ डेविड मिलर क्रीज पर हैं।
गुजरात को साईं सुदर्शन के रूप में दूसरा झटका लगा है। साईं सुदर्शन अर्द्धशतक से चूक गए। उनकी पारी 47 रन पर खत्म हुई। सुदर्शन का विकेट मार्को यानसेन ने लिया।
गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल तेजी से शतक की ओर बढ़ रहे हैं। 12 ओवर की समाप्ति के बाद गुजरात का स्कोर 131/1 है। शुभमन गिल 77 रन बनाकर नाबाद हैं। वहीं साईं सुदर्शन 43 रन पर खेल रहे हैं। शुभमन गिल के नाम आईपीएल में एक भी शतक नहीं है।
गुजरात टाइटंस का पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद शुभमन गिल और साईं सुदर्शन ने पारी को संभाला और दोनों के बीच शतकीय साझेदारी हो चुकी है। शुभमन गिल ने इस सीजन का पांचवा अर्द्धशतक भी पूरा कर लिया है। 10 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर 103/1 है।
पहले ही ओवर में ऋद्धिमान साहा का विकेट गिरने के बाद शुभमन गिल और साईं सुदर्शन तेजी से स्कोरबोर्ड को चला रहे हैं। 3 ओवर की समाप्ति के बाद गुजरात का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 32 रन है। गिल 10 और साईं 14 रन बनाकर नाबाद हैं। साहा का विकेट भुवनेश्वर कुमार ने लिया था।
गुजरात टाइटंस को मैच के पहले ही ओवर में बड़ा झटका लग गया है। ऋद्धिमान साहा बिना खाता खोले ही पवेलियन की तरफ लौट गए हैं। भुवनेश्वर कुमार ने हैदराबाद को पहली सफलता दिलाई।