गुजरात ने बैंगलोर को 6 विकेट से हराया…
IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 का 70वां और आखिरी लीग मुक़ाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच खेला गया। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया।
गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को आईपीएल 2023 के आखिरी लीग मैच में 6 विकेट से हरा दिया। इस हार के साथ ही बैंगलोर का प्लेऑफ में पहुंचने का सपना टूट गया। गुजरात की जीत से मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में पहुंच गई है। बैंगलोर ने पहले बैटिंग करते हुए 198 रनों का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में गुजरात ने शुभमन गिल के नाबाद शतक के दम पर 19.1 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया।गिल से पहले विराट कोहली ने भी नाबाद शतक लगाया।
गुजरात की जीत के साथ ही प्लेऑफ की तस्वीर साफ हो गई है। सीजन का पहला क्वालीफायर गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला 23 मई को खेला जाएगा। इसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच 24 मई को आयोजित होगा।
गुजरात के लिए शुभमन गिल और विजय शंकर ने शानदार बैटिंग की। विजय शंकर ने 35 गेंदों में 53 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के लगाए हैं। इससे पहले ओपनर ऋद्धिमान साहा महज 12 रन बनाकर आउट हुए। दासुन शनाका खाता तक नहीं खोल सके। उन्हें हर्षल पटेल ने जीरो पर आउट किया। डेविड मिलर 7 गेंदों में 6 रन बनाकर आउट हुए। शुभमन अंत तक टिके रहे। उन्होंने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 52 गेंदों में नाबाद 104 रन बनाए। गिल ने 5 चौके और 8 छक्के लगाए। राहुल तेवतिया 4 रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह गुजरात ने शानदार जीत दर्ज की।
आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 197 रन बनाए। इस दौरान कोहली और कप्तान डु प्लेसिस ओपनिंग करने आए। डुप्लेसिस 19 गेंदों में 28 रन बनाकर आउट हुए। जबकि कोहली अंत तक टिके रहे। उन्होंने 61 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 101 रन बनाए। कोहली 13 चौके और एक छक्का भी लगाया। इनके अलावा ग्लेन मैक्सवेल ने 5 गेंदों में 11 रन बनाए। महिपाल लोमरोर 1 रन बनाकर आउट हुए। ब्रेसलेल ने 26 रनों का योगदान दिया। अनुज रावत 23 रन बनाकर नाबाद रहे।
गुजरात को पहली सफलता नूर अहमद ने दिलाई थी। उन्होंने कोहली और डुप्लेसिस की जोड़ी को तोड़ा। नूर ने 4 ओवरों में 39 रन देकर 2 विकेट लिए। मोहम्मद शमी ने 4 ओवरों में 39 रन देकर एक विकेट लिया। यश दयाल ने 4 ओवरों में 39 रन देकर एक विकेट लिया। राशिद खान ने 4 ओवरों में 24 रन देकर एक विकेट लिया। मोहित शर्मा को एक भी सफलता हाथ नहीं लगी।
दोनों टीमों प्लेइंग XI
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर:विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हर्षल पटेल, वेन पार्नेल, मोहम्मद सिराज, विजयकुमार वैशाक
गुजरात टाइटन्स:शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), दासुन शनाका, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, यश दयाल