भारत की आतंकवाद पर जीत के जश्न में रायपुर में सर्वसमाज की तिरंगा यात्रा 21 को

रायपुर । भारत द्वारा आतंकवाद पर कूटनीतिक और रणनीतिक प्रहार के उपलक्ष्य में राजधानी रायपुर में सर्वसमाज के तत्वावधान में एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यह यात्रा बुधवार, 21 मई को शाम 4 बजे शारदा चौक से प्रारंभ होगी।

यात्रा की प्रमुख झलकियां:
स्थान: शारदा चौक, रायपुर
समय: शाम 4 बजे
शुभारंभ: श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ
मार्ग: राजधानी रायपुर के प्रमुख क्षेत्रों से होते हुए निकलेगी यात्रा

कौन होंगे शामिल:
इस राष्ट्रभक्ति पूर्ण आयोजन में सभी समाजों के प्रमुख, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवारों के सदस्य, वरिष्ठ नागरिक, समाजसेवी, प्रबुद्धजन, चिकित्सक, इंजीनियर, व्यापारी संगठन, एवं अन्य नागरिक शामिल होंगे।

आयोजन का उद्देश्य:
सर्वसमाज द्वारा यह यात्रा भारत की ओर से आतंकवाद के खिलाफ की गई निर्णायक कार्यवाही और अंतरराष्ट्रीय मंच पर मिली रणनीतिक विजय के सम्मान में की जा रही है। आयोजकों ने कहा कि यह तिरंगा यात्रा देश की एकता, साहस और समर्पण की प्रतीक होगी और राष्ट्र के प्रति जनता की भावनाओं को प्रदर्शित करेगी।

अपील:
आयोजकों ने राजधानी के सभी नागरिकों से इस तिरंगा यात्रा में संपूर्ण उत्साह, अनुशासन और देशप्रेम के साथ शामिल होने की अपील की है। यह आयोजन एकजुट भारत और सुरक्षित भविष्य की ओर बढ़ते कदम का उत्सव माना जा रहा है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button