भारतमाला प्रोजेक्ट घोटाला: EOW ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार

रायपुर । भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत भूमि अधिग्रहण में हुई गड़बड़ी के मामले में आर्थिक अपराध अन्वेषण विभाग (EOW) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में हरमीत खनूजा, उमा तिवारी, केदार तिवारी और विजय जैन शामिल हैं।

कोर्ट ने भेजा 7 दिन की रिमांड पर
गिरफ्तारी के बाद चारों को आज ACB/EOW की विशेष अदालत में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने सभी को 7 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। अब EOW की टीम आरोपियों से गहन पूछताछ करेगी।

16 ठिकानों पर हुई थी छापेमारी
गौरतलब है कि इससे पहले शुक्रवार, 25 अप्रैल को EOW ने नया रायपुर, अभनपुर, दुर्ग-भिलाई, आरंग और बिलासपुर समेत 16 स्थानों पर एक साथ छापेमारी की थी। इस दौरान कई अहम दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए गए, जो जांच में महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं।

और भी हो सकती हैं गिरफ्तारियां
सूत्रों के मुताबिक, जांच के दायरे में और नाम आ रहे हैं और जल्द ही कुछ और गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं। EOW इस घोटाले की हर पहलू से पड़ताल कर रही है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button