ऑपरेशन साइबर शील्ड: साइबर ठगी में शामिल 10 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर । रायपुर रेंज पुलिस ने साइबर ठगी में शामिल एक बड़े नेटवर्क को बेनकाब करते हुए ‘ऑपरेशन साइबर शील्ड’ के तहत 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई रेंज पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा के निर्देश पर रेंज साइबर थाना रायपुर द्वारा की गई। गिरफ्तार आरोपी साइबर ठगी के लिए फर्जी बैंक खाते खुलवाने, ऑपरेट करने, और अवैध लेन-देन में सक्रिय थे।

गिरफ्तार आरोपियों में उत्तरप्रदेश और छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले से संबंधित युवक शामिल हैं। इन सभी ने म्यूल अकाउंट्स के ज़रिए साइबर फ्रॉड की रकम को अलग-अलग खातों में ट्रांसफर किया और खुद संचालित किया।

गिरफ्तार आरोपी:
देवेंद्र शर्मा, 32, अरेल, मुंडेरवा, उत्तरप्रदेश
सनी सोनी, 26, भवानी नगर, कोटा, रायपुर
राकेश साहू, 45, दलदल सिवनी, मोवा, रायपुर
राजेन्द्रपुरम, 32, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, सड्डू, रायपुर
भानु प्रताप सेन, 22, तूता, रायपुर
अब्दुल कलाम, 49, मौदहापारा, रायपुर
रोहित कस्तूरिया, 24, न्यू राजेंद्र नगर, रायपुर
रितेश निर्मलकर, 39, कुंद्रा पारा, गुढियारी, रायपुर
ऋतिक शर्मा, 25, तिल्दा, रायपुर
बज्जू शर्मा, 25, वार्ड 16, तिल्दा, रायपुर

पुलिस की कार्रवाई:
थाना सिविल लाइन में दर्ज अपराध क्रमांक 44/25 और 129/25 के तहत आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। आरोपियों से ठगी की रकम, बैंक डिटेल्स, डिजिटल उपकरण, और अन्य साक्ष्य जब्त किए गए हैं। आरोपियों की भूमिका केवल बैंक खाता खुलवाने तक सीमित नहीं थी, बल्कि वो खुद ट्रांजैक्शन को मॉनिटर करते और रकम को कई खातों में बांटते थे।

साइबर शील्ड के तहत व्यापक जांच:
इस अभियान के तहत अब तक कई बैंक अधिकारी, सॉफ्टवेयर इंजीनियर, फ्रॉड कॉलर, सिम विक्रेता और चार्टर्ड अकाउंटेंट जैसे लोग भी चिह्नित किए जा चुके हैं। साइबर थाना रायपुर को तकनीकी संसाधनों और प्रशिक्षण से लैस कर ठगी की इस नई चुनौती से निपटने में सक्षम बनाया गया है।

पुलिस ने आमजन से अपील की है कि किसी भी अनजान लिंक, कॉल या संदेश से सावधान रहें और ठगी की आशंका होने पर तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 या नजदीकी थाने में शिकायत दर्ज कराएं।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button