डीडी नगर में मोबाइल लूट की दो घटनाएं: बदमाश बेखौफ, पुलिस पर उठे सवाल

रायपुर । राजधानी के डीडी नगर क्षेत्र में बुधवार रात लूट की दो वारदातों ने लोगों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया। चंद मिनटों के अंतराल में अलग-अलग स्थानों पर मोबाइल फोन लूट की घटनाओं ने पुलिस की गश्त और निगरानी व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

पहली वारदात: वैदुर्य निगम से फोन लूटा
रात करीब 9:15 बजे B1/43 लोकमान्य सोसायटी, रोहिणीपुरम निवासी वैदुर्य निगम अप्पू स्वीट्स से केंद्रीय भूजल सर्वेक्षण कार्यालय की ओर पैदल टहलते हुए जा रहे थे। तभी एक सफेद रंग की स्कूटर पर सवार मूंह में कपड़ा बांधे बदमाश ने अचानक उनके हाथ से मोबाइल फोन झपट लिया और डंगनिया की ओर तेजी से भाग निकला।

पीड़ित ने कुछ दूरी तक उसका पीछा किया और आसपास मौजूद लोगों ने भी रालास इन्क्लेव तक बदमाश को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह फरार हो गया। मामले की लिखित रिपोर्ट डीडी नगर थाना में दर्ज करवाई गई है।

दूसरी वारदात: ओमप्रकाश साहू भी बने शिकार

इसी के कुछ मिनट पहले, करीब 9:10 बजे, टाटीबंध निवासी ओमप्रकाश साहू से भी डीडी नगर सेक्टर-1 के पास मोबाइल छीनने की वारदात हुई। वे भी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे, जिससे यह साफ हो गया कि इलाके में लुटेरों का नेटवर्क सक्रिय है और अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।

शहर में लूट की बढ़ती घटनाएं, पुलिस पर उठे सवाल
लगातार हो रही लूट की घटनाएं न सिर्फ सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल रही हैं, बल्कि आम नागरिकों में डर और असुरक्षा की भावना को भी बढ़ा रही हैं। दो वारदातों के एक ही इलाके और समय के आसपास होने से सुनियोजित गिरोह के सक्रिय होने की आशंका जताई जा रही है।

पुलिस को कार्रवाई की दरकार
अब देखना होगा कि पुलिस इन घटनाओं पर कितनी जल्दी और कितनी गंभीरता से कार्रवाई करती है। सीसीटीवी फुटेज की जांच, संदिग्ध वाहनों की तलाश और गश्त बढ़ाना इस वक्त सबसे जरूरी कदम होंगे।

राजधानी रायपुर में बदमाशों का मनोबल जिस तरह बढ़ा हुआ है, वह चिंता का विषय है। शहरवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस को अपनी रणनीति को और मजबूत करना होगा, वरना लोग खुद को कहीं भी सुरक्षित महसूस नहीं करेंगे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button