आखिर कांग्रेस को क्यों नहीं मिला नेता प्रतिपक्ष ?
मुंबई। महाराष्ट्र में एनसीपी के नेता तथा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजित पवार द्वारा पार्टी से बगावत करने के बाद अब एनसीपी ने रविवार शाम अपने विधायक जीतेंद्र अव्हाड को विपक्ष का नेता चुना है. यानि आह्वाड अब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष होंगे। एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पटल ने विधानसभा अध्यक्ष को इस बाबत पत्र दिया है. अब यहां सबसे बड़ा सवाल राजनीतिक हलकों में ये सुनी जा रही है कि आखिर कांग्रेस को क्यों नहीं नेता प्रतिपक्ष का पद मिला ? जब महाराष्ट्र विधानसभा में कांग्रेस सबसे बड़ा विपक्षी दल है और वर्तमान में इसके 44 विधायक हैं फिर राष्ट्रवादी कांग्रेस ने किस हैसियत से इस पद को अपने पास रखा है. अगर सूत्रों की मानें तो कांग्रेस खेमें में इस बात को लेकर नाराजगी है. क्योंकि एनसीपी के 54 विधायकों में से 40 विधायकों का अपने साथ होने का दावा अजित पवार ने किया है. ऐसे में अब ये सवाल उठाया जाना लाजमी है. बहरहाल नेता प्रतिपक्ष के पद को लेकर कांग्रेस क्या रुख अपनाती है ये तो आने वाले समय में ही पता चलेगा.