लगातार बढ़ रहे सोने चांदी के दाम..
रायपुर। सोने की कीमतों में तेजी की वजह से जल्द ही बाजार में नया रिकॉर्ड कायम हो सकता है। शुक्रवार को भी मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX Gold Price) पर सोने में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है . आज भी सोने की कीमत में 0.14 फीसदी की तेजी देखी जा सकती है. साथ ही चांदी की कीमत भी 0.43 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रही है.
एमसीएक्स पर कीमतें बढ़ रही हैं
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 55368 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. वहीं, कल सोना 0.90 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ था. जानकारों का मानना है कि सोना एक बार फिर अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंचकर नया रिकॉर्ड बनाएगा।
चांदी अधिक महंगी हुई
चांदी की कीमतों में भी आज तेजी जारी है। चांदी की कीमत 0.43 फीसदी की तेजी के साथ 68370 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है. इसके अलावा चांदी का भाव पिछले कारोबारी सत्र में 1168 रुपये की गिरावट के साथ 68,150 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ।
वैश्विक बाजार में नरमी
अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो यहां आज सोने और चांदी की कीमतों में नरमी है। सोना 0.83 फीसदी गिरकर 1,836.66 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। इसके अलावा चांदी की कीमत 1.83 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23.37 डॉलर प्रति औंस पर आ गई है ।
नोट- ऊपर दिए गए सभी प्राइस आज के भाव के अनुसार दर्ज किया गया है, अपने शहर में सोने चंडी के भाव जानने के लिए अपने नजदीकी जौहरी से संपर्क करे