प्रधान आरक्षक की पत्नी-पुत्री के हत्यारे गिरफ्तार, पूछताछ में बताई हत्या की वजह…

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिला में प्रधान आरक्षक की पत्नी और नाबालिग पुत्री की नृशंस हत्या करने वाले कुख्यात आरोपी कुलदीप साहू और उसके चार साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों में एक नाम NSUI के जिला अध्यक्ष चंद्रकांत चौधरी का भी बताया जा रहा है।

हत्या की वजह
बताया जाता है कि कुलदीप साहू पुलिस द्वारा उसके आपराधिक कृत्यों पर की गई कार्रवाइयों से नाराज था और वह प्रधान आरक्षक की सक्रियता से गुस्से में था, जिसके चलते उसने यह भयावह कदम उठाया।

घटना की शुरुआत
13 अक्टूबर 2024 की रात को आरोपी कुलदीप साहू और उसके साथी आर्यन विश्वकर्मा उर्फ गोल्डी, चंद्रकांत चौधरी उर्फ सी.के. और रिंकू सिंह सूरजपुर के पुराने बस स्टैंड पर बैठे थे। उसी समय आरक्षक धनश्याम सोनवानी ने कुलदीप को देखा और उसे पकड़ने का प्रयास किया। कुलदीप ने गर्म तेल फेंककर आरक्षक को गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके बाद आरोपियों ने एक स्विफ्ट डिजायर कार से पुलिसकर्मियों को कुचलने का प्रयास भी किया और घटना स्थल से भाग निकले।

हत्या और फरार होने की साजिश
इसके बाद प्रधान आरक्षक तालिब शेख अपने घर पहुंचे, जहां उन्हें खून बिखरा मिला और उनकी पत्नी और बेटी गायब थीं। अगले दिन 14 अक्टूबर को पुलिस को दो शव मिले, जो प्रधान आरक्षक की पत्नी और पुत्री के थे। उनकी हत्या धारदार हथियार से की गई थी।

पुलिस कार्रवाई
इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी कुलदीप साहू और उसके साथियों को पकड़ने के लिए कई टीमें बनाईं और साइबर सेल की मदद से आरोपियों को ट्रैक किया। अंततः 15 अक्टूबर को कुलदीप साहू को बलरामपुर में गिरफ्तार कर लिया गया।

जांच और आगे की कार्रवाई
पूछताछ पर आरोपी कुलदीप साहू ने घटना के सहयोगी आर्यन विश्वकर्मा उर्फ गोल्डी, चन्द्रकांत चौधरी उर्फ सी.के. एवं रिकू सिंह के साथ मिलकर आरक्षक धनश्याम सोनवानी पर गर्म तेल फेकना, पुलिसकर्मियों को गाडी से कुचलने का प्रयास करना, प्रधान आरक्षक तालिब शेख के घर जाकर उसकी पत्नी व बच्ची की हत्या करने तथा शव को ग्राम पीढा थाना सूरजपुर में फेक कर साक्ष्य छुपाने के लिए गाडी धोने का कृत्य करना तथा आरोपी कुलदीप साहू द्वारा भागने के दौरान पुलिस बल पर फायर कर भागने की बात स्वीकारी है। इसके अतिरिक्त 1 अन्य आरोपी सूरज साहू द्वारा आरोपियों को गांव से भागने में मदद करना भी बताया है। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल हुए हथियार और खून से सने कपड़े भी बरामद किए हैं। मामले में अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

गिरफ्तार आरोपी
कुलदीप साहू पिता अशोक साहू उम्र 28 वर्ष
आर्यन विश्वकर्मा उर्फ गोल्डी पिता संजय विश्वकर्मा उम्र 20 वर्ष
फुल सिंह उर्फ रिन्कू सिंह पिता स्व. गनपत सिंह उम्र 28 वर्ष
निवासी पुराना बाजारपारा सूरजपुर, थाना सूरजपुर
चन्द्रकात चौधरी उर्फ सीके पिता शिवप्रसाद चौधरी उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम नेवरा, थाना सूरजपुर
सूरज साहू पिता स्व. राजाराम साहू उम्र 23 वर्ष ग्राम करंवा, चौकी लटोरी

पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच चल रही है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button