छत्तीसगढ़ रोजगार ऐप : पंजीयन-नवीनीकरण और जाॅब की मिलेगी जानकारी
रायपुर। छत्तीसगढ़ के युवक-युवतियों को अब मोबाईल ऐप के माध्यम से रोजगार पंजीयन एवं नवीनीकरण की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है। संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण छत्तीसगढ़ द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के शिक्षित बेरोजगारों के लिए ’’छत्तीसगढ़ रोजगार ऐप’’ विकसित किया गया है जो प्लेस्टोर पर उपलब्ध है।
इस ऐप के माध्यम से आवेदक स्वयं अपना पंजीकरण, नवीनीकण एवं योग्यता सुधार कर सकता है तथा अपना पंजीयन प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकता है। इस प्रकार प्राप्त पंजीयन प्रमाण पत्र में जिला रोजगार कार्यालय के अधिकारी के सील एवं हस्ताक्षर की आवश्यकता नहीं होगी।
इस ऐप के माध्यम से रोजगार हेतु इच्छुक आवेदकों को निजी एवं शासकीय क्षेत्र में उपलब्ध रोजगार के अवसर की जानकारी भी प्राप्त हो सकेगी। पंजीयन, नवीनीकरण, योग्यता सुधार एवं रोजगार एलर्ट हेतु इच्छुक आवेदक www.erojgar.cg.gov.in वेबसाईट का भी उपयोग कर सकतें है।
अधिक जानकारी के लिए विभाग के टोल फ्री नम्बर 1800-233-2203 पर कार्यालयीन दिवस में प्रातः 10 बजे से संध्या 5 बजे तक अथवा जिला रोजगार कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है।