अंधविश्वास के चलते दो भाइयों की मौत, चार अन्य की हालत गंभीर
सक्ती । छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले के तांदुलडीह गांव में अंधविश्वास का दर्दनाक परिणाम सामने आया है, जहां दो युवकों की जान चली गई। विक्रम सिदार और विक्की सिदार नामक दो सगे भाइयों की मौत उस समय हुई जब उनके परिवार के 6 सदस्य एक धार्मिक अनुष्ठान में शामिल थे। घर के अंदर बाबा के फोटो के सामने जप-तप के दौरान यह हादसा हुआ, जिसमें परिवार के अन्य चार सदस्यों की मानसिक स्थिति भी गंभीर हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, जब दोनों युवक बेसुध पाए गए तो उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम अब तक नहीं हो पाया है, और करीब 18 घंटे बीतने के बाद भी उनका अंतिम परीक्षण लंबित है। फिलहाल, मृतक युवकों के शव सक्ती के सरकारी अस्पताल में रखे गए हैं और पुलिस ने घटनास्थल को सील कर जांच शुरू कर दी है।
परिवार के अन्य चार सदस्यों की हालत भी बेहद नाजुक बताई जा रही है, जिनका मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि अनुष्ठान के दौरान कौन सी परिस्थितियां इन घटनाओं की वजह बनीं।
इस घटना ने अंधविश्वास के खतरों को एक बार फिर उजागर किया है, और स्थानीय लोगों में भय और चिंता का माहौल बना हुआ है।