सीमंधर स्वामी जैन मंदिर में बच्चों ने मनाया परमात्मा का जन्मकल्याणक महोत्सव

रायपुर। आचार्य जिनमणि प्रभ सूरीश्वर की प्रेरणा से सीमंधर स्वामी जैन मंदिर में सौ से ज्यादा बच्चों ने परमात्मा का जन्मकल्याणक महोत्सव मनाया।

सीमंधर स्वामी जैन मंदिर व दादाबाड़ी ट्रस्ट के अध्यक्ष संतोष बैद व महासचिव महेन्द्र कोचर ने बताया कि इस बच्चों को धर्म के मार्ग पर मोड़ना जरूरी है इसी उद्देश्य से गुरुदेव की प्रेरणा से प्रति रविवार बच्चों को स्नात्र पूजा , चंदन पूजा व पूजा विधि के सुत्रों का अध्ययन कराया जाता है । इस रविवार को बच्चों ने परमात्मा का जन्मकल्याणक महोत्सव मनाया ।

हे प्रभु आनंददाता ज्ञान हमको दिजिये , शीघ्र सारे दुर्गुणों को दूर हमसे कीजिये के पवित्र आत्म कल्याणकारी श्लोकों के साथ जब एक साथ सभी बच्चों ने सीमंधर स्वामी जिन मंदिर में प्रभु प्रतिमा के सामने सामूहिक स्वर में पाठ किया तो मंदिर में अलौकिक दृश्य उपस्थित हो गया ।

ट्रस्टी डॉ योगेश बंगानी ने बताया कि आज 106 बच्चों को तीर्थंकर परमात्मा के जन्मकल्याणक की , तीर्थंकरों के जन्म से तीन ज्ञान व व अतिशय बलों की जानकारी देकर मेरुशिखर पर स्नात्र महोत्सव कराया गया । जिनप्रतिमा के 9 अंगों के पूजन की विधि की जानकारी देकर नवांगी पूजा कराई गई , जैन धर्म में ही भगवान की प्रतिमा में भक्तों द्वारा सीधे पूजन का विधान है । बच्चों को पुरस्कृत किया गया । पुरस्कार के लाभार्थी सुनील लोढ़ा मुस्कान रेसीडेंसी हैं ।

चारों दादागुरुदेव के सम्मुख विधिपूर्वक गुरुवंदन की प्रक्रिया सिखाई गई , बच्चों ने दादागुरुदेव का विधिपूर्वक खमासमना देकर वन्दन किया । अंत में दादागुरुदेव इक्तिसा का पाठ किया गया ।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button