दिव्यांगों को सहायता-सहयोग के साथ प्रोत्साहन देना होगा : महेन्द्र कोचर
रायपुर । अपना पैर खो चुके व्यक्ति का मन ग्लानि से ग्रसित होता है, उसे पराश्रित हो जाना पड़ता है। ऐसी स्थिति में उन्हें सहायता साथ प्रोत्साहन भी देना होता है कि वे प्रयास करने पर पुनः सामान्य जीवन जी सकते है। अपनी गतिशीलता को प्राप्त कर सकते है। आज हमे ईश्वरीय अनुभूति हो रही है कि कुछ अच्छा किया है। उक्त उदगार विनय मित्र मण्डल के संस्थापक व पूर्व अध्यक्ष महेन्द्र कोचर व पूर्व अध्यक्ष खेमराज बैद ने निःशुल्क जयपुर पैर वितरण समारोह में व्यक्त किये।
समारोह में पूर्व अध्यक्ष स्व. सुभाष सोहाने के जन्मदिन पर सोहाने परिवार की सौजन्यता से जयपुर पैर दिए गए । पुत्र संकल्प सोहाने , सी ए अमित शर्मा व कल्प कोचर ने यादराम कृष्णन 24 वर्ष , श्रीमती गायत्री साहू 53 वर्ष , अशोक वर्मा 55 वर्ष , राजकुमार 60 वर्ष , नरेन्द्र वर्मा 68 वर्ष , खिलेश्वर साहू 49 वर्ष श्रीमती फुलेसरी साहू 38 वर्ष को जयपुर पैर पहनाकर खुशी खुशी चलते हुए देखकर अभिभूत हो गए । समारोह में संकल्प सोहाने , अमित शर्मा , महेन्द्र कोचर , खेमराज बैद कल्प कोचर उपस्थित थे , जयपुर पैरों का निर्माण कुशल कारीगर अब्दुल वहीद कुरैशी ने किया।