छत्तीसगढ़: IG बद्रीनारायण मीणा ने बैठक में चिट फंड कंपनियों के फरार डायरेक्टरों को गिरफ्तार करने के दिए निर्देश…
रायपुर I बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक बद्रीनारायण मीणा ने शुक्रवार को रेंज के सभी जिलों के राजपत्रित अधिकारियों की बर्चुअल बैठक ली। और इस दौरान सभी जिलों में चिटफंड कंपनियों के खिलाफ दर्ज मामलों की जानकारी ली।
इस बैठक में अधिकारियों को चिट फंड कंपनियों के फरार डायरेक्टरों की जानकारी कर राज्य के बाहर से गिरफ्तार करने के लिए विशेष टीम बनाकर लाने के निर्देश दिए। साथ ही इनकी राज्य या राज्य से बाहर संपत्तियों की भी जानकारी लेकर कुर्की करवाने की प्रक्रिया को आगे बढाने को भी कहा। साथ ही इनकी संपत्तियों को कुर्क कर निवेशकों की जामा पूजीं की वापसी की भी प्रतिदिन समीक्षा के लिए भी निर्देशित किया।
एजेंटों की ले मदद – मीणा
पुलिस महानिरीक्षक श्री मीणा ने बैठक में पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि कंपनी के फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए, स्थानीय एजेंटो की भी मदद ली जा सकती है। कंपनी के फरार डाइरेक्टरों के संबंध में उनसे जानकारी मिल सकती है। साथ ही उनकी कंपनी की संपत्ति में बारे में भी डिटेल निकाला जा सकता है। आरोपियों की संपत्ति कुर्की कर्यवाई और कलेक्टर में प्राप्त शिकायतों के निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों से संपर्क बनाए रखने के लिए भी आई जी ने निर्देश दिए।
बैठक में आई जी कार्याल से एएसपी दीपमाला कश्यप, ङीएसपी माया असवाल,सहित बिलासपुर से राहुलदेव शर्मा, मुंगेली से प्रतिभा तिवारी, जांजगीर चंपा से अनिल सोनी, सक्ती से गायत्री सिंह, गौरेला पेण्ड्रा मरवाही से अशोक बाडेग़ांवकर, कोरबा से अभिषेक वर्मा, सारंगढ़ बिलाईगढ़ से महेश्वर नाग, रायगढ़ से दीपक मिश्रा, उपस्थित रहे।