निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए चुनाव आयोग कटिबद्ध : अजय सिंह

बस्तर संभाग के कलेक्टर-एसपी की बैठक लेकर बेहतर ढंग से चुनाव सम्पन्न कराने के दिए निर्देश

कांकेर । राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में नगरीय निकायों एवं त्रिस्तरीय पंचायतों में आगामी आम/उप निर्वाचन अंतर्गत निर्वाचन कार्यों की तैयारियों के संबंध समीक्षा की गई। बैठक में बस्तर संभाग के संभाग आयुक्त डोमन सिंह, पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी., पुलिस विभाग के नोडल अधिकारी ओ.पी. पाल, आयोग के सचिव डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे सहित संभाग के सभी जिला के कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी शामिल हुए। इस दौरान राज्य निर्वाचन आयुक्त ने सभी अधिकारियों को बस्तर संभाग में पारदर्शिता, निष्पक्षता के साथ शांतिपूर्ण ढंग से निर्वाचन सम्पन्न कराने के निर्देश दिए।

बैठक में उन्होंने कहा कि नगरीय निकायों में प्रति एक हजार मतदाता के लिए एक मतदान केन्द्र और पंचायतों में निर्वाचन के लिए 500 मतदाता हेतु एक मतदान केन्द्र बनाए जाने हेतु निर्देशित किया। साथ ही यह भी कहा कि सभी पात्र मतदाताओं के नाम निर्वाचक नामावली में अनिवार्य रूप से जोड़े जाएं। राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बैठक में चुनाव के सुचारू रूप से संचालन हेतु चुनाव की तैयारी, सुरक्षा व्यवस्था, मतदान केन्द्रों की स्थिति और निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़ी महत्वपूर्ण तैयारियों की समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने यह भी कहा कि बस्तर संभाग के साथ ही प्रदेश के सभी संभागों में निर्वाचन की समीक्षा सम्पन्न हो गई है। आगामी समय में चुनाव की तैयारियों के संबंध में मुख्य सचिव और डीजीपी के साथ आयोग की संयुक्त रूप से बैठक की जाएगी, जिसके तहत चुनावी प्रक्रिया के दौरान होने वाली चुनौतियों और संभावित समस्याओं पर भी चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को चुनाव के दौरान शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने, मतदाता जागरूकता बढ़ाने और मतदान प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के निर्देश दिए। साथ ही यह भी कहा कि 01 अक्टूबर 2024 की स्थिति में 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके सभी पात्र लोगों के नाम निर्वाचक नामावली में अनिवार्य रूप से होने चाहिए। राज्य निर्वाचन आयुक्त ने सुरक्षा उपायों और कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया। उन्होंने मतदान केंद्रों पर सुविधाओं, कर्मचारियों की तैनाती और निर्वाचन सामग्री की उपलब्धता की भी समीक्षा की, ताकि किसी भी तरह की असुविधा न हो। बैठक में यह भी सुनिश्चित किया गया कि सभी संबंधित अधिकारियों के बीच समन्वय और सहयोग बना रहे ताकि चुनाव प्रक्रिया बिना किसी बाधा के पूरी हो सके।

इस दौरान बैठक में बस्तर संभागायुक्त सिंह ने संभाग के सभी जिलों में की जा रही निर्वाचन की तैयारियों की संक्षिप्त जानकारी दी। पुलिस महानिरीक्षक बस्तर संभाग सुंदरराज ने निर्वाचन के दौरान की जाने वाली सुरक्षा व्यवस्था के संबंध जानकारी दी। साथ ही संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से अपने-अपने जिलों के निर्वाचन संबंधी तैयारियों की अद्यतन स्थिति से आयोग को अवगत कराया। जिले के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के संबंध में की गई तैयारियों की जानकारी देते हुए बताया कि कांकेर जिले में छह नगरीय निकाय हैं, जिनमें नगरपालिका परिषद एक और शेष पांच नगर पंचायत हैं। इनमें नगरपालिका परिषद कांकेर में 21 पार्षदों और पांच नगर पंचायतों में 60 पार्षदों का चुनाव किया जाना है। इसी तरह त्रिस्तरीय पंचायत के तहत जिले में सात जनपद पंचायतें हैं, जिसके तहत 13 जिला पंचायत सदस्य, 115 जनपद पंचायत सदस्य, 454 सरपंच तथा 5923 पंच का चुनाव सम्पन्न होगा।

नगरीय निकायों में मतदाताओं की संख्यात्मक जानकारी देते हुए बताया कि आज दिनांक की स्थिति में 46 हजार 67 मतदाता हैं, जिनमें 21 हजार 994 पुरूष और 24 हजार 145 महिला एवं 08 अन्य मतदाता हैं। इसी तरह आज दिनांक की स्थिति में त्रिस्तरीय पंचायतों में मतदाताओं की 05 लाख 12 हजार 247 मतदाता ग्रामीण क्षेत्र के हैं, जिनमें 02 लाख 50 हजार 570 पुरूष और 02 लाख  61 हजार 676 महिला एवं 01 अन्य मतदाता शामिल हैं। इसके अलावा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले के निर्वाचकों की जानकारी, वर्तमान पुनरीक्षण कार्यक्रम, स्वप्रेरणा के निराकृत प्रकरण, मानव संसाधन की व्यवस्था, मतदान केन्द्रों एवं मतदान दलों की जानकारी, प्रशिक्षण, निर्वाचन सामग्री, जिले में उपलब्ध मतपेटी की संख्या, मतगणना भवन में आवश्यक व्यवस्था, कम्युनिकेशन प्लान एवं वाहन व्यवस्था, स्वीप कार्यक्रम आदि की जानकारी दी।

इसके अलावा एसपी इंदिरा कल्याण एलेसेला ने जिले में सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। बैठक में कोण्डागांव के कलेक्टर कुणाल दुदावत, नारायणपुर कलेक्टर विपिन मांझी, बस्तर कलेक्टर हरिस एस., बीजापुर कलेक्टर संबित मिश्रा, दंतेवाड़ा कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी तथा सुकमा कलेक्टर देवेश धु्रव सहित संभाग के सभी जिले के एसपी तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी उपस्थित थे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button