3 महीने बाद चली जायेगी स्वास्थ्य कर्मियों की नौकरी, नोटिस जारी…
कोंडागांव । डीएमएफ मद से वेतन भुगतान की व्यवस्था वाले संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की नौकरी 3 महीने बाद चली जाएगी। कोंडागांव जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने इस हेतु जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन और पांच खंड शिक्षा अधिकारियों को नोटिस जारी किया है। जारी नोटिस के अनुसार फंड की उपलब्धता नहीं होने के चलते 3 माह बाद सेवा समाप्ति की पूर्व सूचना देने हेतु निर्देशित किया गया है।
कोंडागांव जिले में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत जिला चिकित्सालय के अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कई कर्मचारी जिला खनिज न्यास मद अंतर्गत कार्यरत है। पर आगामी वित्तीय वर्ष 2025–26 में वेतन भुगतान हेतु राशि की उपलब्धता नहीं होने के चलते इस मद से वेतन पाने वाले डॉक्टरों और कर्मचारियों की सेवा समाप्ति की जाएगी। इसके लिए तीन माह पूर्व ही उन्हें सूचना देने के निर्देश जारी किए गए है।
सीएमएचओ कोंडागांव ने सिविल सर्जन जिला अस्पताल और खंड चिकित्सा अधिकारियों को स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग अंतर्गत जिला खनिज न्यास मद अंतर्गत कार्यरत अधिकारी कर्मचारी को सेवा समाप्ति से पूर्व सूचना देने के आदेश जारी किए हैं।
जारी आदेश में कहा गया है कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग अंतर्गत जिला खनिज न्यास मद में कार्यरत अधिकारी कर्मचारी को आगामी वित्तीय वर्ष 2025–26 में वेतन भुगतान हेतु राशि की उपलब्धता नहीं होने व राशि के अभाव में उक्त अधिकारियों के अधीनस्थ जिला खनिज न्यास मद में कार्यरत चिकित्सा विशेषज्ञ, चिकित्सा अधिकारी, स्टाफ नर्स एवं अन्य पैरामेडिकल स्टाफ, कर्मचारियों/ अधिकारियों से 31 मार्च ,2028 के बाद सेवा लिया जाना संभव नहीं होना बताया है। जिसके लिए सेवा समाप्ति पूर्व सूचना दिया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। इस आदेश से कई अधिकारी कर्मचारियों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो जाएगा।