अस्पताल के बेसमेंट में बिना अनुमति चल रहा था कैंटीन, निगम ने किया सीला
रायपुर । रायपुर निगम की टीम ने मंगलवार को जोन 3 में स्थित एसएमसी हॉस्पिटल में बेसमेंट पार्किंग क्षेत्र में बिना अनुमति संचालित केंटीन और डाइनिंग एरिया को सील किया। अधिकारियों ने बताया कि हॉस्पिटल संचालक को पूर्व में कई बार नोटिस देने के बाद भी बेसमेंट पार्किंग में बिना अनुमति संचालित केंटीन और डाइनिंग एरिया का संचालन बंद नहीं किया गया, इसके चलते यह कार्रवाई की गई।
उक्त कार्रवाई जोन कमिश्नर विवेकानंद दुबे के नेतृत्व में की गई। इसके अलावा हॉस्पिटल द्वारा सड़क को सामने की ओर घेरकर बनाये गए रेम्प को भी हटाया गया। सड़क पर रेम्प बनाये जाने से यातायात बाधित रहने से जाम लग रहा था।