भावना बोहरा ने की पंडरिया-पांडातराई क्षेत्र में विकास कार्यों की समीक्षा
अधिकारियों को दिए समयसीमा में गुणवत्ता पूर्ण कार्य के निर्देश

कवर्धा । पंडरिया विधानसभा क्षेत्र की विधायक भावना बोहरा ने गुरुवार को नगर पालिका पंडरिया, जनपद पंचायत पंडरिया और नगर पंचायत पांडातराई के अंतर्गत चल रहे विकास कार्यों की संयुक्त समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी निर्माण और विकास कार्य तय समय में पूर्ण हों और उनकी गुणवत्ता से कोई समझौता न हो।
इसके साथ ही उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन की भी समीक्षा की और जनता को उसका लाभ समय पर दिलाने एवं पूर्ण पारदर्शिता के साथ कार्य करने के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।
समीक्षा बैठक में विधायक भावना बोहरा ने नगर में अवैध रूप से अतिक्रमण एवं जमीन पर किये गए कब्जों को प्राथमिकता से हटाए जाने,हरिनाला पुल निर्माण और सड़क निर्माण कार्य की प्रगति और उसमें तेजी लाने, अटल चौक निर्माण कार्य, बाईपास निर्माण तथा नगर व जनपद पंचायत अंतर्गत हो रहे सभी सड़कों के निर्माण कार्य की प्रगति व वास्तविक स्थिति के बारे में जानकारी ली और सभी कार्यों को गुणवत्तापूर्ण एवं तय समय पर पूरा करने के निर्देश भी दिए। इसके साथ ही नए सब्जी मंडी में विस्थापना, जनपद पंचायत मद के अंतर्गत जमीन, शहर में पार्किंग व्यवस्था दुरुस्त करने, तालाबों का गहरीकरण व सौन्दर्यीकरण, गांधी चौक स्थित ट्रांसफर्मर के विस्थापना के संबंध में चर्चा कर कार्यों की समीक्षा की।उन्होंने गर्मी को देखते हुए नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त जल आपूर्ति और बिजली आपूर्ति के प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों का भी जायजा लिया एवं जनता को बिजली व पानी को लेकर किसी भी प्रकार की समस्या न हो इसलिए व्यवस्थाओं को भी दुरुस्त करने की बात अधिकारियों को कही है। वहीं नगर पंचायत पांडातराई अंतर्गत धरसा में हुए अतिक्रमण को हटाने, पानी टंकी निर्माण कार्य की जांच करने, विभिन्न सड़कों के निर्माण कार्यों की प्रगति और पेयजल एवं बिजली आपूर्ति, नगर के प्रमुख चौक-चौराहों के सौन्दर्यीकरण, तालाबों के गहरीकरण व सौन्दर्यीकरण जैसे विभिन्न और निर्माण कार्यों की वास्तविक स्थिति से अवगत हुईं।
बैठक में नगर पालिका पंडरिया अध्यक्ष श्रीमती मंजुला देवी कुर्रे , उपाध्यक्ष सुमित तिवारी, नगर पंचायत पांडातराई अध्यक्ष सरिता सोनी, उपाध्यक्ष मनोज ठाकुर, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नंदिनी साहू, उपाध्यक्ष छत्रकिशोर तिवारी, सभी वार्ड के पार्षद, जनपद सदस्य, एवं सभी विभागों के अधिकारी, कर्मचारी और जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।