1100 दीपों से भगवान परशुराम की महाआरती, वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन का भव्य आयोजन

रायपुर । भगवान परशुराम जयंती पर वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन और सर्व युवा ब्राह्मण परिषद के संयुक्त तत्वावधान में राजधानी के दूधाधारी सत्संग भवन में भव्य महाआरती का आयोजन किया गया। 1100 दीपों से हुई इस आरती का नेतृत्व आचार्य इन्दूभवानन्द महाराज ने किया। कार्यक्रम में भारी संख्या में समाजजन, साधु-संत, महिलाएं और युवा शामिल हुए।
धर्म और संगठनात्मक एकता का संदेश
सभा को संबोधित करते हुए आचार्य इन्दूभवानन्द ने भगवान परशुराम के शस्त्र और शास्त्र दोनों में पारंगत होने की बात कही। उन्होंने कहा कि वे धर्म रक्षक थे और गंगा पुत्र भीम, कर्ण और द्रोणाचार्य जैसे योद्धाओं के गुरु थे।
दीपों से हुआ प्रकाशोत्सव, जयकारों से गूंजा परिसर
कार्यक्रम के संयोजक नितिन झा ने परशुराम को विप्रों के आराध्य बताया। महिला अध्यक्ष नमिता शर्मा ने पूजन की तैयारियों की जानकारी दी। मंच से प्रदेश अध्यक्ष अरविंद ओझा, राष्ट्रीय महासचिव सुरेश मिश्रा, प्रदेश महासचिव डॉ. सुनील ओझा, युवा अध्यक्ष अविनय दूबे, अमृतलाल बिलथरे, दशरथ शुक्ला, योगेश शर्मा समेत कई वक्ताओं ने समाज की एकता और परशुराम विचारों की प्रासंगिकता पर विचार रखे।
निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
SK Care Hospital के सौजन्य से नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर भी आयोजित किया गया, जिसमें सीईओ डॉ. सुनील ओझा, डॉ. जया बाजपेई और चेयरपर्सन सीमा ओझा ने सेवा दी।
भजनों और महाआरती से बंधा समां
कार्यक्रम की शुरुआत भजन मंडलियों से हुई, जिनमें महिलाओं ने संगीतमयी भजनों के माध्यम से श्रद्धा का माहौल रचा। अंत में 1100 दीपों से भगवान परशुराम की महाआरती की गई और शंख-घंटा, ढोल-धमाके के साथ “जय जय परशुराम” के नारों से परिसर गूंज उठा।
प्रमुख उपस्थितगण
कार्यक्रम में पूर्व विधायक वीरेंद्र पांडेय, ओमप्रकाश मिश्रा, सुमन मिश्रा, राजेश दीक्षित, नीरज पांडेय, उमा तिवारी, ओपी शर्मा, वसुधा तिवारी, डा. विकास पाठक सहित बिलासपुर, बेमेतरा, भिलाई, खरोरा, रायपुर से ब्राह्मण समाज के प्रमुख प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
यह आयोजन धर्म, संस्कृति और सामाजिक एकता का एक प्रेरणादायक उदाहरण बनकर सामने आया।