भावना बोहरा ने 70 लाख से अधिक के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन

कवर्धा । पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने शनिवार को ग्राम कुम्ही, बोड़तरा खुर्द और छीतापार कला में अधोसंरचना विकास के लिए 70 लाख रुपए से अधिक की लागत वाले विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया। कार्यक्रम में चेक डेम, सीसी रोड, सामुदायिक भवन, आंगनबाड़ी केंद्र और शौचालय निर्माण जैसे कार्यों की शुरुआत की गई। इसके साथ ही कुम्ही से बोड़तरा मार्ग के 3.32 करोड़ रुपए लागत वाले नवीनीकरण कार्य की भी जानकारी दी गई।
ग्राम कुम्ही में 15.72 लाख, बोड़तरा खुर्द में 20 लाख और छीतापार कला में सामूहिक रूप से लगभग 35 लाख रुपए के विकास कार्यों की आधारशिला रखी गई। इस मौके पर विधायक बोहरा ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार गांव-गांव में विकास, सुगम आवागमन, स्वच्छ जल, बिजली और आवास जैसी मूलभूत सुविधाओं को तेजी से पहुँचा रही है।
उन्होंने कहा, “गांवों के विकास से ही राज्य की प्रगति संभव है। हमारी सरकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने, महिलाओं को सशक्त करने और किसानों की आय बढ़ाने के लिए हर स्तर पर काम कर रही है।” उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में चल रहे सुशासन तिहार को जनता से सीधा संवाद और त्वरित समाधान की दिशा में बड़ा कदम बताया।
इस कार्यक्रम में भाजपा पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे। विधायक ने सभी कार्यों को समयसीमा में पूर्ण करने का भरोसा भी दिलाया।