500 किलो विस्फोटक पदार्थ बरामद, आरोपी गिरफ्तार…
रायपुर I पुलिस ने करीब 500 किलो विस्फोटक बरामद करने में कामयाबी हासिल की। मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि दो आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। पुलिस इनकी तलाश कर रही है। बरामद विस्फोटक की कीमत एक लाख बताई जा रही है। दरअसल, आगर मालवा जिले की पिपलोन थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि महरखेड़ी गांव के गोविंद दास बैरागी के घर में अवैध रूप से विस्फोटक रखा हुआ है.
सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की. तो गोविंद दास के घर से 20 पेटी बरामद हुई। जिसमें कुल 180 जिलेटिन की छड़ें भरी हुई थीं। पुलिस ने तुरंत गोविंद दास को हिरासत में ले लिया। इस प्रक्रिया में, दो और आरोप अंधेरे का उपयोग करके भाग निकले। बरामद माल का वजन करीब 500 किलो बताया जा रहा है। इसकी कीमत करीब 1 करोड़ रुपए है।
बता दें कि इन जिलेटिन की छड़ों का इस्तेमाल विस्फोट करने के लिए किया जाता है। फरार आरोपी गोपाल सोंधिया और श्याम सिंह की पुलिस तलाश कर रही है। साथ ही गिरफ्तार आरोपी गोविंद दास बैरागी से पूछताछ की जा रही है कि वह यह सामग्री कहां से लाया और कहां इस्तेमाल किया जाना था। ब्रांडों