नए साल का तोहफा, स्मॉल सेविंग्स स्कीम पर अब मिलेगा ज्यादा ब्याज, PPF और SSY में No Change
केंद्र सरकार ने NSC, पोस्ट ऑफिस टर्म डिपॉजिट सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम पर मिलने वाले ब्याज दरों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है. हालांकि, पीपीएफ की ब्याज दरों में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है.
केंद्र सरकार ने देशवासियों को नए साल का तोहफा दिया है. सरकार ने NSC, पोस्ट ऑफिस टर्म डिपॉजिट (Post Office Term Deposits) सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (Senior Citizen Savings) पर मिलने वाले ब्याज दरों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है. हालांकि, पीपीएफ की ब्याज दरों में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है नई ब्याज दरें आज से लागू हो जाएंगी.
वित्त मंत्रालय के नोटिफिकेशन के अनुसार, जनवरी से मार्च की तिमाही के लिए कुछ सेविंग स्कीम पर ब्याज दरों में 0.20 से 1.10 फीसदी तक की बढ़ोतरी की गई है.
पीपीएफ की दर में कोई बदलाव नहीं
पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम के ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं हुआ है. यह दिसंबर तिमाही की तरह मार्च तिमाही में भी 7.1% के लेवल पर बरकरार है. किसान विकास पत्र के ब्याज दर में सरकार ने इजाफा किया है. 123 महीने के लिए किसान विकास पत्र पर दिसंबर तिमाही में 7% का ब्याज दर मिल रहा था जो अब 123 महीने की अवधि पर 7.2% फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा.
SSY की ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं
वहीं, सरकार ने सार्वजनिक भविष्य निधि (PPF) और सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) जैसी छोटी बचत
योजनाओं की ब्याज दरों को जनवरी-मार्च तिमाही के लिए संशोधित नही किया गया है. बेटियों के लिए शुरू की गई सुकन्या समृद्धि योजना पर भी ब्याज दर 7.6 प्रतिशत पर रखा गया है.
इससे पहले भी हुई थी बढ़ोतरी
इससे पहले दिसंबर तिमाही के लिए सरकार ने कुछ स्मॉल सेविंग स्कीम्स की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की थी. यह बढ़ोतरी 0.30 बेसिस प्वाइंट की गई थी. केंद्र सरकार हर तिमाही छोटी बचत योजनाओं की समीक्षा करती है. अंतिम रूप से वित्त मंत्रालय ये फैसला लेता है.