बसना तहसीलदार निलंबित, भेंट-मुलाकात में CM ने दिखाए सख्त तेवर
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज महासमुंद के सरायपाली में आयोजित भेंट मुलाकात कार्यक्रम में सख्त तेवर दिखाए। उन्होंने SDM पर नाराजगी जताई और तहसीलदार तथा कोटवार के खिलाफ जांच करके कार्रवाई का निर्देश दिया।
मामला बसना तहसील के दूधिपली का है जहाँ तालाब का बंटवारा तहसीलदार बसना द्वारा कर दिया । जिसकी शिकायत जयंत बारीक द्वारा करने पर तहसीलदार द्वारा उनके साथ व्यवहार दुर्व्यवहार किया गया।
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में तालाब के बंटवारे को गलत बताते हुए तहसीलदार रामप्रसाद बघेल को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का निर्देश दिया।