छत्तीसगढ़ समेत देश के कई राज्यों में तापमान लगातार बढ़ रहा है…
दिल्ली, नोएडा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत देश के कई राज्यों में तापमान लगातार बढ़ रहा है. गर्मी अब लोगों को परेशान करने लगी है. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में पारा 40 डिग्री पार कर गया है. मौसम विभाग के अनुसार, मध्य प्रदेश के दमोह, खजुराहो और राजगढ़ में तापमान 42 डिग्री के करीब पहुंच गया है. गुरुवार को भोपाल इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा.भोपाल में अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इंदौर में पारा 38.6 डिग्री, नर्मदापुरम में 41.0, सागर 40.7, सीधी में 36.8, राजगढ़ में 41.8, दमोह में 41.8, रायसेन में 38.4, सतना में 40.6, छिंदवाड़ा में 39.0 , बैतूल में 38.0, गुना में 40.4 ,नौगांव में पारा 40.1 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.
वहीं, छत्तीसगढ़ के अधिकतर जिलों में पारा 40 के पार पहुंच गया है. सारंगढ़ में सर्वाधिक 42.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज़ किया गया. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 5-6 दिनों में 3-4 डिग्री तक तापमान बढ़ सकता है. वहीं, दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम समेत एनसीआर में भी तापमान लगातार बढ़ रहा है.
इन राज्यों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, मौसम विभाग के अनुसार, 15-19 अप्रैल तक जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश हो सकती है. इसके अलावा पंजाब और हरियाणा में 17 से 19 अप्रैल तक हल्की बारिश हो सकती है. कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा में आज गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है. असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय में भी बारिश की संभावना बन रही है
यहां पर लू का अलर्ट
वहीं, मौसम विभाग ने बंगाल, ओडिशा, आंध्र प्रदेश और बिहार के कुछ हिस्सों के लिए ‘लू’ की चेतावनी जारी की है. आईएमडी के मुताबिक, पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्रों के अलग-अलग हिस्सों में सोमवार (17 अप्रैल) तक, उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश और ओडिशा में शनिवार (15 अप्रैल) तक तथा बिहार में शनिवार से सोमवार (15 से 17 अप्रैल) तक लू चलने का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार, मध्य और उत्तर प्रायद्वीपीय भारत में मौजूदा समय में अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है.
बता दें कि मुंबई के कई हिस्सों में बृहस्पतिवार को तड़के आंधी के साथ बेमौसम बारिश होने से शहर में उमस भरी गर्मी से राहत मिली. नगर निकाय अधिकारियों ने यह जानकारी दी. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे में मुंबई में 14.8 मिलीमीटर बारिश हुई. इस साल अप्रैल में सर्वाधिक बारिश हुई है. इससे पहले शहर में अप्रैल में सर्वाधिक, 7.2 मिलीमीटर बारिश 22 अप्रैल, 1974 को हुई थी.