4 जून को रिलीज़ होगी ‘स्टोलन’, अभिषेक बनर्जी ने इस सीन को बताया सबसे दर्दनाक…

मुंबई । अवॉर्ड विनिंग और खूब तारीफ पा चुकी फिल्म ‘स्टोलन’ का ट्रेलर कुछ दिन पहले आया था, जिसने लोगों को अपनी दिल छू लेने वाली कहानी और थ्रिल से बांध लिया। ट्रेलर में इंसाफ और बदले के बीच की उलझन साफ दिखती है। अब मेकर्स ने फिल्म का एक ज़बरदस्त सीन शेयर किया है, जो सबसे ज्यादा इमोशनल और दमदार सीन में से एक माना जा रहा है।

मेकर्स ने जैसे ही फिल्म का सबसे भारी सीन लोगों से शेयर किया, एक्टर अभिषेक बनर्जी ने इसे अब तक का सबसे दर्दनाक और इमोशनल सीन बताया। ये छोटा सा क्लिप है, लेकिन इसमें फिल्म की गहराई और तकलीफ साफ़ दिखती है। इसे देखकर लोगों की बेचैनी और भी बढ़ गई है, खासकर जबसे ये फिल्म विदेशों में भी अपनी छाप छोड़ रही है।

इसके ट्रेलर की शुरुआत ही दिल तोड़ने वाले पल से होती है, जब एक मां झुम्पा (जिसका रोल मिया मेल्ज़र ने निभाया है) गहरी नींद में होती है और तभी उसके हाथों से उसका बच्चा सुनसान रेलवे स्टेशन पर छीन लिया जाता है। इसके बाद शुरू होती है एक बेतहाशा तलाश – झुम्पा के साथ उसके खोए हुए बच्चे की खोज में जुड़ते हैं दो भाई, रमन और गौतम, जिनका किरदार निभाया है शुभम वर्धन और अभिषेक बनर्जी ने। ये तीनों मिलकर भारत के सुदूर इलाकों में उस बच्चे को ढूंढ़ने निकलते हैं, जहां की ज़मीन जितनी खतरनाक है, उतने ही डरावने हैं वहां के हालात। रास्ते में उन्हें दुश्मन जैसी भीड़ का सामना करना पड़ता है, और ये तलाश एक वक्त पर ज़िंदगी और मौत की लड़ाई बन जाती है।

अनुराग कश्यप, किरण राव, निखिल आडवाणी और विक्रमादित्य मोटवाने जैसे नामी प्रोड्यूसर्स के नेतृत्व में बनी स्टोलन फिल्म का निर्देशन किया है करण तेजपाल ने और इसे प्रोड्यूस किया है गौरव ढींगरा ने। ये फिल्म जंगल बुक स्टूडियो के बैनर तले बनी है।

करण तेजपाल के निर्देशन में बनी स्टोलन की कहानी खुद तेजपाल ने गौरव ढींगरा और स्वप्निल साल्कर ‘अगड़बम’ के साथ मिलकर लिखी है। फिल्म में अभिनय कर रहे हैं अभिषेक बनर्जी, हरीश खन्ना, मिया मेल्ज़र, साहिदुर रहमान और शुभम वर्धन जैसे दमदार कलाकार, जो लीड रोल में नजर आएंगे।

स्टोलन अब 4 जून को भारत समेत दुनियाभर के 240 से ज़्यादा देशों और इलाकों में प्राइम वीडियो पर एक्सक्लूसिव रिलीज़ के लिए तैयार है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button