वैज्ञानिकों का कमाल, लैब में 0.5 मिमी आकार का मिनी-हार्ट विकसित किया
लंदन (आईएएनएस)| जर्मन वैज्ञानिकों की एक टीम ने मानव हृदय के शुरूआती विकास चरण का अध्ययन करने और बीमारियों पर शोध की सुविधा के लिए एक ‘मिनी-हार्ट’ विकसित किया है जो आकार में सिर्फ 0.5 मिलीमीटर है। टेक्निकल यूनिवर्सिटी ऑफ म्यूनिख (टीयूएम) की टीम दुनिया के पहले शोधकर्ता हैं जिन्होंने ‘मिनी-हार्ट’ बनाने में सफलता पाई है जिसे ऑर्गनाइड कहा जाता है। इसमें हृदय की मांसपेशियों की कोशिकाएं (कार्डियोमायोसाइट्स) और हृदय की दीवार (एपिकार्डियम) की बाहरी परत की कोशिकाएं शामिल हैं।