पूर्व सैनिकों को ओआरओपी की तीसरी किस्त मिलेगी
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिवाली से पहले पूर्व सैनिकों को वन रेंक वन पेंशन (ओआरओपी) के एरियर की तीसरी किस्त देने का निर्देश दिया है. उन्होंने इस बाबत रक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं. इसमें कहा गया है कि हर हाल में पूर्व सैनिकों से दिवाली से पहले यह मिलना सुनिश्चित किया जाए. करीब 25 लाख पूर्व सैनिकों को इसका लाभ मिलेगा.
दिसंबर 2022 में दी थी सरकार ने मंजूरी पिछले साल दिसंबर में केंद्र सरकार ने वन रैंक, वन पेंशन के तहत सशस्त्रत्त् बलों के पूर्व कर्मचारियों की पेंशन में एक जुलाई, 2019 से संशोधन को मंजूरी दी थी. फैसले के तहत बकाया राशि का भुगतान चार छमाही किस्तों में किया जाना है.
सोशल मीडिया पर साझा की जानकारी रक्षा मंत्री के कार्यालय ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट किया, ‘रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रक्षा मंत्रालय को स्पर्श प्रणाली के माध्यम से पेंशन ले रहे पूर्व सैन्यकर्मियों को दिवाली से पहले वन रैंक वन पेंशन (ओआरओपी) की तीसरी किस्त जारी करने का निर्देश दिया है. इसमें यह भी कहा गया है कि बैंकों और अन्य एजेंसियों को भी उनके माध्यम से पेंशन ले रहे सभी रक्षा पेंशनधारकों के लिए ऐसा करने का निर्देश दिया गया है.
2021 में ‘स्पर्श’ की शुुरआत रक्षा मंत्रालय की ऑनलाइन पेंशन वितरण प्रणाली को स्पर्श कहा जाता है जो 2021 में शुरू की गई थी. बता दें कि तीनों सेनाओं के जो कर्मी एक जुलाई, 2014 से 30 जून, 2019 तक सेवानिवृत हुए हैं, वे इस संशोधन के दायरे में आते हैं. हर कार्मिक की एरियर राशि अलग-अलग है. पिछले साल दिसंबर में अनुमान लगाया था कि 25.13 लाख से अधिक पेंशनधारक और पारिवारिक पेंशन धारक फैसले से लाभान्वित होंगे. इनमें 4.52 लाख से अधिक नये पेंशनधारक शामिल हैं. सरकार ने 2015 में अधिसूचना जारी कर ओआरओपी योजना के क्रियान्वयन की घोषणा की थी.
पूर्व सैनिकों के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट का फैसला
इस मामले में सुप्रीम कोर्ट पूर्व सैनिकों के साथ था. अदालत ने 28 फरवरी, 2024 तक तीन समान किस्तों में ओआरओपी बकाया का भुगतान करने को कहा था. कोर्ट ने निर्देश दिया कि छह लाख पारिवारिक पेंशनभोगियों और वीरता पुरस्कार विजेताओं को 30 अप्रैल, 2023 तक ओआरओपी बकाया का भुगतान होना चाहिए. 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के 4-5 लाख सेवानिवृत्त सैनिकों को 30 जून तक एक या अधिक किस्तों में बकाया दें.
70 हजार करोड़ का भुगतान
केंद्र सरकार ने पूर्व सैनिकों को वन रैंक वन पेंशन के तहत अबतक 70 हजार करोड़ रुपये का भुगतान किया है. पीएम मोदी ने हाल में एक रैली में इसका जिक्र किया था.