राज्य में प्रशासनिक पुनर्गठन का सिलसिला जारी! आईपीएस अफसरों के तबादले, मिले नए रैंक…
जानें कहां मिली नवीन पदस्थापना,
रायपुर I देश तबादलों के दौर में है। कई राज्यों में आए दिन आईएएस और आईपीएस अफसरों के तबादले हो रहे हैं। इसके साथ ही उन्हें तत्काल प्रभाव से नए प्रसारण की जिम्मेदारी भी दी गई है। मध्य प्रदेश में निवाड़ी जिले के कलेक्टर का भी आज तबादला कर दिया गया। तो वहीं तेलंगाना में भारतीय पुलिस के छह वरिष्ठ अधिकारियों का भी तबादला किया गया है. साथ ही उन्हें नया पद सौंपा गया है। नए अधिकारियों की सूची जारी होने के बाद उन्हें तत्काल प्रभाव से कार्यभार संभालने का निर्देश दिया गया। साथ ही कुछ अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
किसकों कहां मिली नवीन पदस्थापना:-
वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रवि गुप्ता को नया पद दिया गया है। उन्हें भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, तेलंगाना के महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया था। इसके साथ ही गृह मंत्रालय के प्रधान सचिव को सामान्य प्रशासन विभाग के रैंक के सेवा सदस्य के साथ सतर्कता एवं प्रवर्तन विभाग के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
इसके अलावा तेलंगाना सरकार द्वारा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था डॉ. जितेंद्र के भी तबादले किए गए हैं। उन्हें राज्य के गृह विभाग के प्रधान सचिव के रूप में नवीन पदस्थापना सौंपी गई है।
1990 बैच के आईपीएस अधिकारी अंजनी कुमार को पुलिस महानिदेशक का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है। उन्हें डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। उन्होंने पटना बिहार के सेंट जेवियर्स स्कूल और बाद में दिल्ली विश्वविद्यालय से शिक्षा दिखा प्राप्त की है। 24 दिसंबर 2021 को एसीबी के महानिदेशक के रूप में उन्होंने कार्यभार संभाला था।
देवेंद्र सिंह चौहान अतिरिक्त पुलिस आयुक्त को नवीन पदस्थापना सौंपते हुए उन्हें पुलिस आयुक्त के रूप में नियुक्ति प्रदान की गई है। साथ ही राजकोंडा आयुक्तालय के पुलिस आयुक्त महेश मुरलीधर भगवत को सीआईडी का अतिरिक्त महानिदेशक नियुक्त किया गया है।