नए साल के साथ ही इस राज्य में बढ़े CNG PNG के दाम…
रायपुर I 2023 की शुरुआत के साथ ही आम लोगों को महंगाई का एक और झटका लगा है। महंगाई के इस कहर ने गुजरात के लोगों पर प्रहार किया जहां वाहनों में इस्तेमाल होने वाली सीएनजी और रसोई में इस्तेमाल होने वाले पीएनजी की कीमत (CNG-PNG Rate Hike) बढ़ा दी गई। गुजरात में गैस सप्लाई करने वाली कंपनी गुजरात गैस ने सीएनजी और पीएनजी के दाम में 5 फीसदी की बढ़ोतरी की है. बढ़ी हुई दरें आज से लागू हो गई हैं। आपको बता दें कि गुजरात में पिछले महीने ही चुनाव हुए थे।
साल के पहले दिन रसोई गैस महंगी हुई
एक जनवरी को सरकारी तेल कंपनियों ने देशभर में कमर्शियल एलपीजी (एलपीजी) के दाम बढ़ा दिए थे। हालांकि, इससे घरेलू रसोई गैस पर कोई असर नहीं पड़ा। लेकिन बाहर खाने को मजबूर लोगों के लिए थाली महंगी हो सकती है। सरकार के मुताबिक, जनवरी 2021 से नवंबर 2022 के बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में गैस की कीमतों में 327 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, लेकिन भारत में सिर्फ 84 फीसदी तक का ही इज़ाफा देखने को मिला। इस वजह से कीमतें बढ़ रही हैं।