इस सरकारी बैंक को बेचेगी सरकार, कई औद्योगिक घरानो ने दिखाई दिलचस्पी…

रायपुर।  आईडीबीआई बैंक में लगभग 61 प्रतिशत हिस्सेदारी की रणनीतिक बिक्री के लिए सरकार को कई शुरुआती प्रस्ताव मिले हैं। विनिवेश प्रक्रिया की निगरानी कर रहे दीपम मंत्रालय के सचिव तुहिन कांत पांडेय ने शनिवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी. उन्होंने कहा, ‘आईडीबीआई बैंक में सरकार और एलआईसी की हिस्सेदारी के रणनीतिक विनिवेश के लिए कई तरह की रुचि प्राप्त हुई है।’ इसके साथ, इस बैंक की विनिवेश प्रक्रिया अब दूसरे चरण में प्रवेश करेगी, जहां संभावित बोलीदाता वित्तीय प्रस्ताव जमा करने से पहले ड्यू डिलिजेंस पूरा करेंगे।

सरकार के साथ-साथ एलआईसी भी आईडीबीआई बैंक में अपनी कुल 60.72 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में है. इस उद्देश्य के लिए, पिछले साल अक्टूबर में संभावित खरीदारों को प्रस्ताव प्रस्तुत करने के लिए आमंत्रित किया गया था। बोली जमा करने की समय सीमा 16 दिसंबर थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 7 जनवरी कर दिया गया। फिलहाल इस बैंक में सरकार और एलआईसी दोनों की संयुक्त रूप से 94.71 फीसदी हिस्सेदारी है। इसमें से 60.72 प्रतिशत हिस्सेदारी की रणनीतिक बिक्री पूरी करने के बाद सफल बोलीदाता सार्वजनिक शेयरधारकों से 5.28 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए खुली पेशकश करेगा।

आवश्यक पूंजी 22,500 करोड़

इससे पहले डिपार्टमेंट ऑफ इन्वेस्टमेंट एंड पब्लिक एसेट मैनेजमेंट (डीआईपीएएम) ने कहा था कि संभावित खरीदारों की न्यूनतम नेटवर्थ 22,500 करोड़ रुपये होनी चाहिए। इसके अलावा, आवेदक को पिछले पांच वर्षों में से तीन वर्षों के लिए शुद्ध लाभ की स्थिति में भी होना चाहिए।

Show More

akhbarilal

Akhbaarilal is daily hindi news portal of Chhattisgarh. Get breaking and latest news from Indian including all states. Find latest news from Raipur. Read CG DPR News on www.akhbaarilal.in.
Back to top button