नगर पालिका कटेश्वर पार्क का 70 लाख रुपये नहीं वसूल पा रही
बस्ती न्यूज़: नगर पालिका बस्ती में अजब-गजब हाल है. कर दाताओं से वसूली के लिए तेजी दिखाने वाली नपा टीम पार्क के बकाएदार ठेकेदार पर दबाव बनाने में फेल नजर आ रही है. पार्क का करीब 70 लाख रुपये बकाया है, बाजवूद इसके नपा टीम वसूली नहीं कर पा रही है. इससे विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं. वर्ष 2020 में नगर पालिका कार्यालय स्थित बाल विहार कटेश्वर पार्क का अनुबंध किया गया था. अमृत योजना के तहत पार्क को नए सिरे से विकसित करते हुए वहां बच्चों के मनोरंजन के लिए अनेक संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं. नाव से लेकर ट्रेन व झूले से लेकर वॉच टॉवर समेत झील भी बनाए गए हैं. . नगर पालिका की ओर से दो साल के लिए एक करोड़ दो लाख 12 हजार रुपये में मेसर्स आस मोहम्मद पुत्र अब्दुल रज्जाक तुर्कहिया गांधीनगर बस्ती को पार्क संचालन के लिए 31 मार्च 2023 तक अनुबंध किया था. दो साल तक ठेकेदार द्वारा पार्क का संचालन किया गया. बताया जा रहा है कि अभी तक सिर्फ करीब 32 लाख रुपये ही ठेकेदार द्वारा जमा किया गया है, जबकि शेष 70 लाख रुपये बकाया है.
अब नपा की देखरेख में संचालित हो रहा पार्क31 मार्च 2023 को पार्क संचालन के लिए ठेकेदार का अनुबंध खत्म हो गया. अब नगर पालिका के अधीन ही पार्क का संचालन किया जा रहा है. पार्क प्रभारी अजय तिवारी का कहना है कि मार्च से पार्क का संचालन नपा कर रही है. पूर्व में निर्धारित टिकट से ही बच्चों को मनोरंजन कराया जा रहा है. पार्क समय से खुल रहा है. बकाया जमा करने के लिए कई बार पत्र लिख चुकी है नपा नगर पालिका की ओर से पार्क का बकाया धनराशि जमा करने के लिए संबंधित ठेकेदार को कई बार पत्र लिखा जा चुका है. मौखिक भी कहा गया है, बाजवूद इसके वसूली नहीं होने पर सवाल उठ रहे हैं. लोगों का कहना है कि कर वसूली में तेजी दिखाने वाली नपा टीम ठेकेदार से वसूली करने में इतना ढिलाई क्यों बरत रही है.