राजस्थान के पांच जिलों में रेड अलर्ट जारी

बिपरजॉय चक्रवाती तूफान का गुजरात के साथ राजस्थान पर भी बड़ा असर पड़ेगा। आज से हवाओं में चक्रवात का प्रभाव शुरू हो गया है। मौसम विभाग की ओर से राजस्थान में 5 ज़िलों में रेड अलर्ट, 16 जिलों में ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया गया है। अगले 24 घंटों में तूफानी चक्रवात प्रदेश में एंट्री करेगा।

राजस्थान में आज से हवाओं में नमी और तेज़ी महसूस होना शुरू हो गई है। बिपरजॉय चक्रवात का प्रभाव शुरू हो गया है। 16 से 18 जून तक यह तूफान भारी बारिश करेगा। तूफान को लेकर राजस्थान के 5 जिलों- बाड़मेर, जोधपुर, जालौर, नागौर और पाली में रेड अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में अति भारी बारिश होने के आसार हैं, जो 150 से 250 मिलीमीटर तक हो सकती है।

मौसम विभाग ने प्रदेश के 16 जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। चक्रवात का असर 15 से 19 जून तक बना रह सकता है। इसका सर्वाधिक असर 16 से 18 जून तक दिखाई देगा। 16 और 17 जून को जोधपुर, अजमेर, जयपुर और उदयपुर संभाग में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना बनी हुई है। 16 जून को बाड़मेर और जालौर के लिए रेड अलर्ट जारी है। जैसलमेर, जोधपुर, पाली कुछ इलाकों में ऑरेंज अलर्ट रहेगा।बीकानेर, राजसमंद, सिरोही और उदयपुर जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। 17 जून को बाड़मेर, जोधपुर, नागौर, जालौर और पाली के लिए रेड अलर्ट है। जैसलमेर, बीकानेर, अजमेर, राजसमंद, उदयपुर और सिरोही के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। चूरू, सीकर, जयपुर, टोंक, चितौड़गढ़, डूंगरपुर बांसवाड़ा के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया है कि बिपरजॉय तूफान 16 जून को दक्षिणी-पश्चिमी राजस्थान में पहुंचेगा। 16 और 17 जून को जोधपुर और उदयपुर संभागों में तेज वर्षा के साथ आंधी-तूफान की संभावना है। 16 जून को जैसलमेर, बाड़मेर, जालौर ल, जोधपुर के आस-पास के क्षेत्रों और 17 जून को जोधपुर, उदयपुर , अजमेर के आस-पास के क्षेत्रों में 60 से 70 किमी प्रति घण्टे की गति से तेज हवाएं चलने की आशंका है। तूफान से दक्षिणी-पश्चिमी राजस्थान के निचले इलाकों में जल भराव, मकान क्षतिग्रस्त होने और बिजली पोल और पेड़-पौधों के उखड़ने की आशंका है। मौसम केन्द्र जयपुर ने 16 जून को बाड़मेर और जालौर में अत्यधिक भारी वर्षा, जैसलमेर, जोधपुर, पाली, सिरोही में बहुत भारी वर्षा और बीकानेर, उदयपुर, राजसमंद में भारी बारिश की संभावना की चेतावनी जारी की है। 17 जून, 2023 को बाड़मेर, जालौर, पाली, जोधपुर, नागौर में अत्यधिक भारी बारिश, जैसलमेर, बीकानेर, अजमेर, भीलवाड़ा, उदयपुर, सिरोही एवं राजसमंद में बहुत भारी बारिश और चूरू, सीकर, जयपुर, टोंक, बूंदी, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर,बांसवाड़ा में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

सीएम अशोक गहलोत ने बीती रात जयपुर में सीएम निवास पर बिपर जॉय तूफान और चक्रवात को लेकर आपदा प्रबंधन की महत्वपूर्ण तैयारी बैठक ली। जिसमें मुख्य सचिव और सभी जिला कलेक्टरों को तूफान से निपटने की तैयारियां तेज़ करने के निर्देश दिए गए। जोधपुर सम्भाग पर सबसे ज़्यादा खतरा और रेड अलर्ट है। सीएम ने अधिकारियों को राहत और बचाव कार्यों के लिए निर्देशित किया हैं। साथ ही आम जनता से तूफान संभावित क्षेत्रों में सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है।

मुख्यमंत्री ने मौसम विभाग की सिफारिश के अनुसार सभी संबंधित विभागों को बचाव और राहत कार्यों के लिए तैयार रहने के लिए निर्देशित किया। गहलोत ने कहा कि जिन जिलों के प्रभावित होने की संभावना है, वहां आमजन के बचाव और राहत के लिए जिला प्रशासन मुस्तैद रहे। इन जिलों में एसडीआरएफ, नागरिक सुरक्षा स्वयं सेवक ,आपदा मित्र को शामिल कर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक की जाए। उन्होंने आमजन से अपील की है कि तूफान संभावित क्षेत्रों में अति-आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलें और जरूरत पड़ने पर सुरक्षित स्थानों पर ही शरण लें। बड़े और पुराने वृक्षों के नीचे शरण ना लें। 16 से 18 जून के दौरान किसी भी प्रकार की पर्यटन और एडवेंचर गतिविधियों में शामिल न हों। उन्होंने सभी जिला कलेक्टरों को तूफान से संबंधित सूचना और चेतावनी को इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट, सोशल मीडिया, एसएमएस ,स्थानीय जनप्रतिनिधियों और कर्मियों के माध्यम से आम नागरिकों तक पहुंचाने के निर्देश दिए।

बैठक में आपदा प्रबंधन मंत्री गोविन्द राम मेघवाल, कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, आपदा प्रबंधन राज्य मंत्री अशोक चांदना, गृह राज्यमंत्री राजेन्द्र यादव, मुख्य सचिव उषा शर्मा, पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा, शासन सचिव आपदा प्रबंधन और सहायता विभाग पीसी किशन, भारतीय सेना से कर्नल अजय सिंह राठौड़, एयरफोर्स स्टेशन जयपुर से विंग कमाण्डर राजेश, निदेशक मौसम विभाग राधेश्याम शर्मा सहित प्रदेशभर से विभिन्न जिला अधिकारी वीसी और अन्य माध्यम से उपस्थित रहे।

Show More

akhbarilal

Akhbaarilal is daily hindi news portal of Chhattisgarh. Get breaking and latest news from Indian including all states. Find latest news from Raipur. Read CG DPR News on www.akhbaarilal.in.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button