बेंगलुरु रेव पार्टी : तेलुगु अभिनेत्री सहित 86 लोगों ने लिया था मादक पदार्थ
The post बेंगलुरु रेव पार्टी : तेलुगु अभिनेत्री सहित 86 लोगों ने लिया था मादक पदार्थ appeared first on Navabharat News.
बेंगलुरु. बेंगलुरु के एक फार्महाउस में हाल ही में हुई रेव पार्टी में शामिल लोगों के रक्त के नमूनों से पता चला है कि तेलुगु फिल्म जगत की एक अभिनेत्री सहित 86 लोगों ने मादक पदार्थ का इस्तेमाल किया था. पुलिस सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. सूत्रों के मुताबिक, जन्मदिन की पार्टी के बहाने आयोजित की गई इस रेव पार्टी में कुल 103 लोग शामिल हुए थे, जिनमें 73 पुरुष और 30 महिलाएं थीं. पुलिस ने 18-19 मई की दरम्यानी रात इलेक्ट्रॉनिक सिटी के पास एक फार्महाउस पर छापा मारा था, जिसमें एमडीएमए की गोलियां, एमडीएमए क्रिस्टल, कोकीन, महंगी गाड़ियां, डीजे उपकरण सहित 1.5 करोड़ रुपये मूल्य का सामान जब्त किया गया था.
पुलिस ने छापेमारी के बाद पार्टी में पकड़े गये लोगों की एक निजी अस्पताल में रक्त के नमूनों की जांच करवाई थी, जिससे पता चला कि 59 पुरुषों और 27 महिलाओं ने मादक पदार्थों का इस्तेमाल किया था. पुलिस के एक सूत्र ने बताया, ”पार्टी में शामिल होने वाले ज्यादातर लोगों ने मादक पदार्थ का सेवन किया था. केंद्रीय अपराध शाखा उन सभी लोगों को नोटिस जारी करेगी, जिनके रक्त के नमूनों में मादक पदार्थ की पुष्टि हुई है.”
The post बेंगलुरु रेव पार्टी : तेलुगु अभिनेत्री सहित 86 लोगों ने लिया था मादक पदार्थ appeared first on Navabharat News.