जांजगीर: शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा, जानिए क्या है मामला…
The post जांजगीर: शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा, जानिए क्या है मामला… appeared first on Navabharat News.
जांजगीर: जांजगीर-चांपा जिले नैला रेलवे ट्रैक पर एक बुजुर्ग व्यक्ति ने मालगाड़ी से कटकर खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग पटरी पर लेट गया था, जिससे सिर धड़ से अलग हो गया। पूरा मामला नैला चौकी उप थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान सुमीराम धीवर 68 वर्ष के रूप में की गई है। शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।
जानकारी अनुसार, नैला चौकी उप थाना को रेलवे स्टेशन के कर्मचारी से सूचना मिली। नैला और अकलतरा डाउन रेलवे के 678/4 खंभे के पास एक व्यक्ति ने रेलवे ट्रैक की पटरी में लेट गया, जिसे मालगाड़ी के लोको पायलट ने हॉर्न दिया, लेकिन वह नहीं हटा।
इससे मालगाड़ी से रेलवे ट्रैक पर सिर धड से अलग हो गया। सिर रेलवे ट्रैक के दूसरी तरफ और शरीर का बाकी हिस्सा रेलवे ट्रैक पर पड़ा हुआ था। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।।
The post जांजगीर: शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा, जानिए क्या है मामला… appeared first on Navabharat News.