प्रधानमंत्री मोदी को वोट नहीं देने की अपील करने के आरोप में शिक्षक को जेल
The post प्रधानमंत्री मोदी को वोट नहीं देने की अपील करने के आरोप में शिक्षक को जेल appeared first on Navabharat News.
मुजफ्फरपुर. बिहार में एक सरकारी स्कूल के शिक्षक को कक्षा में प्रधानमंत्री मोदी को वोट नहीं देने की अपील करने के आरोप में जेल भेज दिया गया. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. मुजफ्फरपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राकेश कुमार ने कहा, ”जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराए जाने के बाद उक्त शिक्षक के खिलाफ आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया है.” मुजफ्फरपुर के जिला शिक्षा अधिकारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि कुढनी प्रखंड के अमरख स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय के कई छात्रों के परिवार के सदस्यों ने शिक्षक हरेंद्र रजक के आचरण को उनके संज्ञान में लाया था.
उन्होंने कहा, ”छात्रों के परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई कि शिक्षक बच्चों से कह रहे थे कि किसी को भी प्रधानमंत्री मोदी को वोट नहीं देना चाहिए क्योंकि मुफ्त राशन योजना के तहत अनुपयुक्त खाद्यान्न वितरित किया जा रहा है.” सिंह ने कहा, ”कक्षा के कई छात्र और छात्राओं ने भी इस बात की पुष्टि की कि रजक कक्षा के अंदर ऐसी बातें कह रहे थे.
The post प्रधानमंत्री मोदी को वोट नहीं देने की अपील करने के आरोप में शिक्षक को जेल appeared first on Navabharat News.