गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: 10 वर्षीय बालिका से बलात्कार के मामले में रोजगार सहायक गिरफ्तार
The post गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: 10 वर्षीय बालिका से बलात्कार के मामले में रोजगार सहायक गिरफ्तार appeared first on Navabharat News.
बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में 10 वर्षीय बालिका से बलात्कार के आरोप में पुलिस ने एक रोजगार सहायक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी की पहचान रोजगार सहायक संतोष कुमार करेत (47) के तौर पर हुई है. पेंड्रा थाने के प्रभारी नवीन बोरकर ने बताया कि घटना 30 अप्रैल की है तथा बालिका की मां ने 20 मई को पुलिस को घटना की जानकारी दी जिसके बाद संतोष के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. संतोष दिव्यांग है.
बोरकर के मुताबिक, पीड़िता की मां ने अपनी शिकायत में बताया कि वह और संतोष पड़ोसी हैं तथा 30 अप्रैल की दोपहर आरोपी की मां ने बालिका को घर के बाहर झाड़ू लगाने के लिए कहा और वह किसी काम से बाहर चली गई. थाना प्रभारी ने शिकायत के हवाले से बताया कि इस दौरान आरोपी संतोष वहां पहुंचा और वह बालिका को जबरदस्ती घर के भीतर ले गया तथा डरा धमकाकर बच्ची के साथ बलात्कार किया और इसकी जानकारी किसी को नहीं देने की धमकी दी.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद बालिका डर गई थी और दुष्कर्म के बारे में किसी को भी नहीं बताया था. उन्होंने बताया कि इस बीच संतोष बालिका को लगातार डरता रहा तो बालिका ने इसकी जानकारी अपनी मां को दी जिसके बाद 20 मई को बालिका और उसकी मां थाने पहुंची और पुलिस में मामला दर्ज कराया.
The post गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: 10 वर्षीय बालिका से बलात्कार के मामले में रोजगार सहायक गिरफ्तार appeared first on Navabharat News.