‘स्मोक पान’ खाने के बाद लड़की के पेट में हआ छेद
The post ‘स्मोक पान’ खाने के बाद लड़की के पेट में हआ छेद appeared first on Navabharat News.
बेंगलुरु. कर्नाटक के बेंगलुरु में ‘स्मोक पान’ खाने से 12 साल की एक लड़की के पेट में छेद होने के कारण उसका ऑपरेशन किया गया.
यहां के नारायण मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में लड़की का ऑपरेशन किया गया. अस्पताल के मुताबिक, बेंगलुरु के एक शादी समारोह में लड़की ने ‘स्मोक पान’ खाया था. अस्पताल ने मरीज की पहचान का खुलासा नहीं किया.
अस्पताल ने एक बयान में कहा कि लड़की के पेट में एक छेद का पता चला था, जिसे आगे की जटिलताओं को रोकने के लिए आपातकालीन शल्य चिकित्सा की आवश्यकता थी. अस्पताल ने कहा कि मरीज की गंभीर स्थिति को देखते हुए तत्काल उसकी आधुनिक तकनीक से सर्जरी की गई. किशोरी का ऑपरेशन करने वाले डॉक्टरों की टीम के प्रमुख डॉ. विजय एच. एस. ने कहा कि ”इंट्रा-ऑप ओजीडी स्कोपी” प्रक्रिया के जरिए सर्जरी की गई. अस्पताल ने कहा सर्जरी के बाद लड़की को दो दिन गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में रखा गया और छह दिन बाद उसे घर जाने दिया गया.
The post ‘स्मोक पान’ खाने के बाद लड़की के पेट में हआ छेद appeared first on Navabharat News.