‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार न्यायपालिका को ‘दबाव’ से मुक्त करेगी, मेरी रिहाई सुनिश्चित करेगी: केजरीवाल
The post ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार न्यायपालिका को ‘दबाव’ से मुक्त करेगी, मेरी रिहाई सुनिश्चित करेगी: केजरीवाल appeared first on Navabharat News.
नयी दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि अगर ‘इंडिया’ गठबंधन सत्ता में आता है तो वह न्यायपालिका को मौजूदा ”अत्यधिक दबाव” से मुक्त करेगा और साथ ही पांच जून को जेल से उनकी रिहाई भी सुनिश्चित करेगा क्योंकि उनके खिलाफ सभी मामले फर्जी हैं. अंतरिम जमानत पर तिहाड़ जेल से रिहा होने के बाद केजरीवाल अपनी चुनावी रैलियों में कहते रहे हैं कि अगर विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन जीतता है तो चार जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के अगले दिन वह जेल से मुक्त हो जाएंगे.
पीटीआई वीडियो को दिए गए साक्षात्कार में केजरीवाल से पूछा गया कि वह ऐसा बयान कैसे दे सकते हैं, जिसका अर्थ है कि उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों के बावजूद ‘इंडिया’ गठबंधन उन्हें मुक्त कराने के लिए अदालत की बांह मरोड़ देगा. केजरीवाल ने जमानत पर रिहा होने के बाद किसी मीडिया प्रतिष्ठान को दिए अपने पहले साक्षात्कार में कहा, “न्यायपालिका इस समय काफी दबाव में है. हर कोई जानता है कि वह अब कितने दबाव में काम कर रही है.” यह पूछे जाने पर कि क्या उनका मतलब यह है कि जीतने की स्थिति में ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार भी उन्हें रिहा कराने के लिए अदालतों पर दबाव डालेगी, केजरीवाल ने कहा, ”हम कोई दबाव नहीं डालेंगे लेकिन अगर न्यायपालिका से दबाव हटा दिया जाए तो न्याय निष्पक्षता से मिलना शुरू हो जाएगा.”
उन्होंने कहा, “मेरे खिलाफ सभी मामले फर्जी हैं. कहीं भी पैसे का कोई लेन-देन नहीं है. एक पैसे का भी पता नहीं चला है. अगर भ्रष्टाचार था, तो पैसा कहां गया?” केजरीवाल को उनकी सरकार की आबकारी नीति से संबंधित धनशोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था. इस मामले में उनके पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया भी तिहाड़ जेल में हैं. उनके अलावा एक अन्य मंत्री सत्येन्द्र जैन भी तिहाड़ में बंद हैं.
पत्नी सुनीता केजरीवाल को नहीं है राजनीति में रुचि, नहीं लड़ेंगी चुनाव: अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को स्पष्ट किया कि भविष्य में उनकी पत्नी के चुनाव लड़ने की संभावना नहीं है, क्योंकि उनकी (सुनीता की) सक्रिय राजनीति में कोई रुचि नहीं है. हालांकि वह उनकी गिरफ्तारी के बाद आक्रामक तौर पर सामने आयी थीं.
अरविंद केजरीवाल ने ‘पीटीआई -भाषा’ के साथ साक्षात्कार के दौरान विभिन्न विषयों पर विस्तार से अपनी बातें रखी जिनमें जेल के दौरान ”अपमान ”, उनपर लगाये गये आरोप, इस दौरान परिवार की मनोदशा, 2024 लोकसभा चुनाव में विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की संभावनाएं आदि शामिल हैं.
उन्होंने कहा, ” मेरे जीवन के हर कदम पर सुनीता ने मेरा साथ दिया है. मैं उसके जैसी जीवनसंगिनी पाने वाला एक सौभाग्यशाली व्यक्ति हूं. मुझ जैसे सनकी इंसान को बर्दाश्त करना आसान नहीं है.” उन्होंने याद किया कि दिल्ली की झुग्गी बस्तियों में काम करने के लिए 2000 में मैंने आयकर आयुक्त की नौकरी में छुट्टी ली और फिर सामाजिक कार्य पर पूरा वक्त देने के लिए इस्तीफा दे दिया.
अरविंद केजरीवाल ने कहा, ” उस समय मुझे इस बात का कोई अंदाज.ा नहीं था कि मैं मुख्यमंत्री बनूंगा या कोई पार्टी बनाऊंगा या चुनाव लड़ूंगा. मैं बस प्रोत्साहित था और मैंने 10 साल तक काम किया. तब भी उन्होंने मेरा साथ दिया. सोचिए कि तब उन पर क्या गुजरी होगी.”
मालीवाल मारपीट मामले की निष्पक्ष जांच और न्याय चाहता हूं क्योंकि घटना के दो संस्करण हैं : केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उनके आवास पर आम आदमी पार्टी (आप) की सांसद स्वाति मालीवाल के साथ हुई कथित मारपीट को लेकर पहली बार प्रतिक्रिया देते हुए बुधवार को कहा कि वह मामले में निष्पक्ष जांच चाहते हैं. उन्होंने कहा कि मामले में न्याय होना चाहिए.
मालीवाल ने आरोप लगाया है कि 13 मई को जब वह केजरीवाल से मिलने मुख्यमंत्री आवास पर गई थी तो उनके निजी सहायक बिभव कुमार ने उनसे ‘मारपीट’ की थी. पुलिस मामला दर्ज कर कुमार को गिरफ्तार कर चुकी है. मुख्यमंत्री ने ‘पीटीआई-भाषा’को दिए साक्षात्कार में कहा कि मामला इस समय ‘अदालत में विचाराधीन’ है और उनकी टिप्पणी से प्रक्रिया प्रभावित हो सकती है.
केजरीवाल ने कहा, ”लेकिन मैं उम्मीद करता हूं कि निष्पक्ष जांच होगी. न्याय होना चाहिए. घटना को लेकर दो संस्करण है. पुलिस को दोनों संस्करण की निष्पक्ष तरीके से जांच करनी चाहिए और न्याय किया जाना चाहिए.” केजरीवाल से जब पूछा गया कि घटना के समय क्या वह आवास में मौजूद थे तो ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा कि वह आवास में थे ”लेकिन घटनास्थल पर नहीं थे.” केजरीवाल के सहायक इस समय पांच दिन की पुलिस हिरासत में हैं.
The post ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार न्यायपालिका को ‘दबाव’ से मुक्त करेगी, मेरी रिहाई सुनिश्चित करेगी: केजरीवाल appeared first on Navabharat News.