झारखंड में ईसाई मिशनरियों द्वारा किये जा रहे धर्मांतरण पर झामुमो नीत गठबंधन सरकार चुप: हिमंत
The post झारखंड में ईसाई मिशनरियों द्वारा किये जा रहे धर्मांतरण पर झामुमो नीत गठबंधन सरकार चुप: हिमंत appeared first on Navabharat News.
बोकारो. असम के मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता हिमंत विश्व शर्मा ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की अगुवाई वाले सत्तारूढ़ गठबंधन पर बुधवार को राज्य में ईसाई मिशनरियों द्वारा कथित रूप से कराये जा रहे धर्मांतरण पर चुप्पी साधने का आरोप लगाया. उन्होंने राज्य सरकार पर हिंदू अधिकारों की रक्षा के लिए कुछ नहीं करने का भी आरोप लगाया.
शर्मा ने बोकारो में एक चुनाव रैली को संबोधित करते हुए कहा, ” झारखंड में ईसाई मिशनरी धर्मांतरण को लेकर सक्रिय हैं लेकिन वर्तमान सरकार इस पर चुप है. यह सरकार हिंदू अधिकारों की रक्षा करने में विफल रही है.” उन्होंने आरोप लगाया कि ‘भ्रष्ट’ गठबंधन बस तुष्टिकरण की राजनीति में लगा है. भाजपा नेता ने दावा किया कि घुसपैठ से देश की जनसांख्यिकी बदल रही है.
उन्होंने कहा, ”पहले असम, फिर पश्चिम बंगाल एवं बिहार और अब झारखंड में घुसपैठ होने लगी है. वे आदिवासी लड़कियों से शादी कर रहे हैं और बस रहे हैं. मैं झामुमो नेताओं से कहना चाहता हूं कि भले वे जो कहना चाहे, वे कहें, लेकिन यदि आप भारत में राजनीति करना चाहते हैं तो आपको जय श्री राम कहना होगा.”
The post झारखंड में ईसाई मिशनरियों द्वारा किये जा रहे धर्मांतरण पर झामुमो नीत गठबंधन सरकार चुप: हिमंत appeared first on Navabharat News.