विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के पास ऐसे नेता नहीं जो प्रधानमंत्री बन सकें: अमित शाह

The post विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के पास ऐसे नेता नहीं जो प्रधानमंत्री बन सकें: अमित शाह appeared first on Navabharat News.

घाटल/पुरुलिया. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन’ पर तीखा हमला बोला और कहा कि विपक्षी खेमे के पास ऐसे नेता ही नहीं हैं जो प्रधानमंत्री बन सकें. एक के बाद एक घाटल और पुरुलिया में आयोजित चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के नेता सिर्फ अपने परिवार को आगे बढ़ाना चाहते हैं और न तो उनके पास देश का नेतृत्व करने के लिए कोई नेता है और न ही राष्ट्र के विकास की नीयत.

शाह ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) का जिक्र करते हुए कहा, ”पीओके भारत का हिस्सा है और हम इसे लेकर रहेंगे.” उन्होंने कहा, ”यह पहले से ही तय है कि भाजपा अगली सरकार बनाएगी. लेकिन इस ‘इंडिया’ गठबंधन का प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कौन है? गठबंधन के पास कोई नेता नहीं है. यह पांच साल में पांच प्रधानमंत्री चाहते हैं. वे बारी-बारी से प्रधानमंत्री बनाने वाली व्यवस्था चाहते हैं.” शाह ने कहा, ”लेकिन क्या ये बारी-बारी से बनने वाले प्रधानमंत्री पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे सकते हैं और आतंकवाद को खत्म कर सकते हैं? कांग्रेस के शासन के दौरान, हमने देखा है कि कैसे आतंकवादी गतिविधियां नियमित घटना थीं. हमने यह भी देखा है कि कैसे नरेन्द्र मोदी ने कश्मीर में आतंकवाद को खत्म किया.”

विपक्षी गठबंधन को ‘घमंडिया गठबंधन’ करार देते हुए शाह ने कहा, ”विपक्षी दल केवल अपने परिवार के सदस्यों को बढ़ाने में रुचि रखते हैं.” गृह मंत्री शाह ने कहा कि लोकसभा चुनाव परिवारवादी राजनीति करने वाले नेताओं और देश को अपना परिवार मानने वाले ईमानदार नेता नरेन्द्र मोदी के बीच चयन करने का है.

उन्होंने कहा, ”शरद पवार चाहते हैं कि उनकी बेटी मुख्यमंत्री बनें. ममता बनर्जी चाहती हैं कि उनका भतीजा उनके बाद मुख्यमंत्री बनें. स्टालिन (तमिलनाडु के मुख्यमंत्री) अपने बेटे को अपना उत्तराधिकारी बनते देखना चाहते हैं. सोनिया गांधी चाहती हैं कि राहुल बाबा देश के प्रधानमंत्री बनें. दूसरी तरफ नरेन्द्र मोदी जी हैं जो पूरे देश को अपना परिवार मानते हैं.” पीओके पर कब्जा करने की मांग का समर्थन नहीं करने के लिए कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा, ”कांग्रेस नेता कहते हैं कि ऐसा नहीं किया जाना चाहिए क्योंकि उनके पास परमाणु बम है. लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर भारत का हिस्सा है, भारत का हिस्सा था और हम इसे लेकर रहेंगे.”

शाह ने कहा, ”कांग्रेस हमसे उम्मीद करती है कि हम पाकिस्तान का सम्मान करें क्योंकि वह एक परमाणु राष्ट्र है, और नहीं चाहती कि हम पीओके के लिए लड़ें. इन कांग्रेसियों को बता दें कि यह नरेन्द्र मोदी की सरकार है. हम डरने वाले नहीं हैं. हम पीओके में अपना अधिकार फिर से हासिल करेंगे.” भाजपा नेता ने आरक्षण के मुद्दे पर विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन की आलोचना की और कहा कि वे धर्म के आधार पर आरक्षण देना चाहते हैं.

उन्होंने कहा, ”विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन धर्म के आधार पर आरक्षण देना चाहता है. कर्नाटक में उन्होंने मुस्लिमों को ओबीसी आरक्षण दिया; क्या आप अपना आरक्षण खत्म करना चाहते हैं? वे मुस्लिमों को आरक्षण देकर एससी/एसटी का आरक्षण छीनना चाहते हैं. ‘इंडी’ गठबंधन वंचित वर्गों के अधिकारों को छीनने की कोशिश कर रहा है, लेकिन चिंता न करें, नरेन्द्र मोदी किसी को भी आपके अधिकारों को छूने नहीं देंगे.”

विपक्षी गठबंधन पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा कि पांच चरणों के मतदान के बाद, ”देशभर में ‘इंडिया’गठबंधन का सफाया हो गया है. उन्होंने दावा किया, ”पांच चरणों का मतदान पूरा हो चुका है. इन पांच चरणों में मोदी जी ने 310 सीट का आंकड़ा पार कर लिया है. ममता दीदी के ‘इंडिया’ गठबंधन का सफाया हो गया है. पूरा देश मोदी जी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने के लिए तैयार है.” उन्होंने कहा, ”इन पांच चरणों में मोदी ने 310 सीट जीतकर सरकार बनाने का काम पूरा कर लिया है. अब छठे और सातवें चरण में 400 का आंकड़ा पार करने के लिए मुझे आपका आशीर्वाद चाहिए.”

The post विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के पास ऐसे नेता नहीं जो प्रधानमंत्री बन सकें: अमित शाह appeared first on Navabharat News.

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button