प्रधानमंत्री मोदी कई युवा नेताओं की तुलना में ”तीन गुना” अधिक ऊर्जावान हैं: अन्नामलाई
The post प्रधानमंत्री मोदी कई युवा नेताओं की तुलना में ”तीन गुना” अधिक ऊर्जावान हैं: अन्नामलाई appeared first on Navabharat News.
नयी दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चुनाव प्रचार के दौरान दिखाया है कि वह राहुल गांधी जैसे युवा प्रतिद्वंद्वियों की तुलना में ”तीन गुना” अधिक ऊर्जावान हैं. उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति ”मोदी के बाद क्या?” पर तभी चर्चा कर सकता है जब कड़ी मेहनत और लोकप्रियता के मामले में उनसे (मोदी) बेहतर कोई मनुष्य सामने आता है.
भाजपा के तेज तर्रार नेता अन्नामलाई ने यहां ‘पीटीआई’ संपादकों के साथ बातचीत में कहा, ”वह (मोदी) तंदुरुस्ती, मनोस्थिति के मामले में किसी से भी कहीं बेहतर हैं. इसलिए वह लंबे समय से वहां हैं.” अन्नामलाई ने कोयंबटूर से लोकसभा चुनाव लड़ा है. उन्होंने मौजूदा प्रचार अभियान के दौरान मोदी की बड़ी संख्या में रैलियों, यात्राओं और साक्षात्कारों के बारे में बात की. पूर्व आईपीएस अधिकारी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के हाल के उस दावे का जिक्र करते हुए यह टिप्पणी की कि मोदी अगले साल 75 वर्ष के होने के बाद पद छोड़ देंगे.
केजरीवाल ने अपने इस दावे से राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया था कि गृह मंत्री अमित शाह मोदी का स्थान लेंगे. केजरीवाल के इस दावे का राजनाथ सिंह तथा जे.पी.नड्डा जैसे भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने तुरंत खंडन किया था. उन्होंने कहा, ”मैं वास्तव में यह नहीं समझ पा रहा हूं कि केजरीवाल जी या राहुल गांधी जी अचानक 75वर्ष की उम्र के बारे में बात क्यों कर रहे हैं… भाजपा के संविधान में ऐसा कुछ नहीं कहा गया है कि किसी को 75 वर्ष की उम्र में ‘रिटायर’ होना चाहिए. यदि आप मोदी जी की उम्र और काम को देखें तो राहुल गांधी जी ने इस बार जो किया है उससे तीन गुना अधिक उन्होंने (मोदी) किया है.”
अन्नामलाई ने कहा, ”यदि आप हर चीज को देखें, तो वह (मोदी) हमेशा किसी भी व्यक्ति से तीन गुना अधिक मेहनत करते हैं. और आप मोदी जी से मुकाबला नहीं कर सकते. वह (मोदी) तंदुरुस्ती, मनोस्थिति के मामले में किसी से भी कहीं बेहतर हैं. आप पर्याप्त संख्या में नेता तैयार करेंगे और हमारे देश को 2029 में भी कभी कोई समस्या नहीं होगी.” इस संदर्भ में अन्नामलाई ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और चेन्नई सुपर किंग्स के प्रतिष्ठित सुपरस्टार एम एस धोनी के साथ तुलना की, जो 42 साल की उम्र में भी प्रशंसकों को रोमांचित करना जारी रखे हुए हैं.
भाजपा जयललिता के निधन के बाद तमिलनाडु की राजनीति में रिक्त हुए स्थान को भर रही है: अन्नामलाई
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने कहा है कि उनकी पार्टी अन्नाद्रमुक नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता के निधन के बाद राज्य की राजनीति में रिक्त हुए स्थान को भर रही है. उन्होंने कहा कि जयललिता ”कहीं बेहतर” हिंदुत्व नेता थीं. अन्नामलाई ने यहां ‘पीटीआई’ संपादकों के साथ बातचीत में कहा कि उन्हें विश्वास है कि लोकसभा चुनाव में भाजपा को तमिलनाडु में दोहरे अंक में मत प्रतिशत मिलेगा और वह राज्य में तीसरी बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी.
आईपीएस अधिकारी से राजनीतिज्ञ बने अन्नामलाई ने कहा कि जयललिता के निधन के बाद अन्नाद्रमुक के हिंदुत्व की विचारधारा से ”दूर जाने” के कारण रिक्त हुए स्थान को भरने की भाजपा में काफी क्षमता है. अन्नामलाई ने कहा, ”अब यदि आप देखें, तो जब तक जयललिता जीवित थीं, वह तमिलनाडु में किसी अन्य की तुलना में कहीं बेहतर हिंदुत्व नेता थीं. वर्ष 2014 से पहले जब आपके पास भाजपा जैसी पार्टी थी और नेता के रूप में जयललिता थीं, तो हिंदू मतदाता की स्वाभाविक पसंद जयललिता थी, जिन्होंने अपनी हिंदुत्व पहचान को सार्वजनिक तौर पर जाहिर किया था.” उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं के अलावा जयललिता देश की पहली राजनीतिज्ञ थीं, जिन्होंने अयोध्या में राम मंदिर मुद्दे का समर्थन किया था और 2002-03 में तमिलनाडु में धर्मांतरण विरोधी कानून बनाया था.
अन्नामलाई ने कहा, ”धर्मांतरण विरोधी कानून बनाना, एक ऐसी शख्सियत जिसने मंदिरों को उदारतापूर्वक दान दिया, श्रीरंगम से चुनाव लड़ा, व्यापक पैमाने पर मंदिरों का पुनरुद्धार करने के प्रयास किये और सभी प्रमुख मंदिरों को हाथी उपहार में दिये. एक व्यक्ति के तौर पर उनकी गतिविधियों पर नजर डालें तो वह कहीं बेहतर हिंदू नेता थीं.”
The post प्रधानमंत्री मोदी कई युवा नेताओं की तुलना में ”तीन गुना” अधिक ऊर्जावान हैं: अन्नामलाई appeared first on Navabharat News.