लोकसभा चुनाव छठा चरण : 58 सीट पर चुनाव प्रचार समाप्त
The post लोकसभा चुनाव छठा चरण : 58 सीट पर चुनाव प्रचार समाप्त appeared first on Navabharat News.
नयी दिल्ली. लोकसभा चुनाव के छठे चरण में दिल्ली की सभी सात सीट सहित छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 58 सीट पर बृहस्पतिवार को चुनाव प्रचार समाप्त हो गया. राष्ट्रीय राजधानी के अलावा उत्तर प्रदेश की 14, हरियाणा की 10, बिहार और पश्चिम बंगाल की आठ-आठ, ओडिशा की छह, झारखंड की चार और जम्मू-कश्मीर की एक सीट पर शनिवार को मतदान होगा.
अब तक 25 राज्य व केंद्र शासित प्रदेशों और 543 में से 428 सीट पर मतदान पूरा हो चुका है. अंतिम चरण के तहत मतदान एक जून को होना है और मतगणना चार जून को होगी. छठे चरण के प्रमुख उम्मीदवारों में संबलपुर (ओडिशा) से धर्मेंद्र प्रधान (भाजपा), उत्तर पूर्वी दिल्ली से मनोज तिवारी (भाजपा) व कन्हैया कुमार (कांग्रेस), सुल्तानपुर (उत्तर प्रदेश) से मेनका गांधी (भाजपा), अनंतनाग-राजौरी (जम्मू और कश्मीर) से महबूबा मुफ्ती (पीडीपी), तमलुक (पश्चिम बंगाल) से अभिजीत गंगोपाध्याय (भाजपा), करनाल से मनोहर लाल खट्टर, कुरुक्षेत्र से नवीन जिंदल और गुरुग्राम सीट से राव इंद्रजीत सिंह शामिल हैं. प्रचार के आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पंजाब और हरियाणा में एक-एक रैली की.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘इंडिया’ गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि गाय के दूध देने से पहले ही उसके घटक दलों में ‘घी’ को लेकर लड़ाई शुरू हो गई है. मोदी ने दोहराया कि जब तक वह जीवित हैं, दलितों और आदिवासियों का आरक्षण कोई नहीं छीन सकता. कलकत्ता उच्च न्यायालय ने एक दिन पहले पश्चिम बंगाल में 2010 से कई वर्गों को दिए गए ओबीसी दर्जे को अवैध करार दिया, जिसका संदर्भ देते हुए मोदी ने ‘इंडिया’ गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि गठबंधन का ‘तुष्टिकरण का जुनून’ हर सीमा को पार कर गया है.
मोदी ने बुधवार को यहां एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा था, ”आज ही, कलकत्ता उच्च न्यायालय ने ‘इंडी’ गठबंधन को बड़ा तमाचा जड़ा है. अदालत ने 2010 से जारी किए गए सभी ओबीसी प्रमाणपत्र रद्द कर दिए हैं. क्यों? क्योंकि पश्चिम बंगाल सरकार ने महज वोट बैंक की खातिर मुसलमानों को अवांछित ओबीसी प्रमाण पत्र जारी किए.” दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रचार अभियान में मोदी ने दो रैलियों को संबोधित किया. मोदी के अलावा केंद्रीय मंत्रियों अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, स्मृति ईरानी और पीयूष गोयल ने भी पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार का जिम्मा संभाला. केंद्रीय मंत्रियों के अलावा योगी आदित्यनाथ (उत्तर प्रदेश), पुष्कर सिंह धामी (उत्तराखंड) और प्रमोद सावंत (गोवा) सहित भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी प्रचार अभियान में हिस्सा लिया.
वहीं कांग्रेस के चुनाव अभियान का नेतृत्व पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और सचिन पायलट सहित अन्य ने किया.
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस के उम्मीदवारों के समर्थन में रोडशो किया जबकि पायलट ने ‘आप’ के दक्षिणी दिल्ली के उम्मीदवार सही राम पहलवान के लिए प्रचार किया. वहीं झारखंड की चार लोकसभा सीट के लिए चुनाव प्रचार भी बृहस्पतिवार शाम पांच बजे समाप्त हो गया.
राज्य की गिरिडीह, धनबाद, रांची और जमशेदपुर लोकसभा सीट पर कुल 93 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जिनमें से 16 गिरिडीह, धनबाद से 25, रांची से 27 और जमशेदपुर से 25 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि इस चरण में राज्य की 40.09 लाख महिलाओं सहित 82.16 लाख से अधिक मतदाता मतदान करेंगे. पश्चिम बंगाल की तमलुक, कांथी, घाटल, झाड़ग्राम, मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा और बिष्णुपुर लोकसभा सीट पर प्रचार बृहस्पतिवार शाम छह बजे समाप्त हो गया.
राज्य में अंतिम दौर के मतदान में 15,600 मतदान केंद्रों पर 73.63 लाख पुरुष, 71.70 लाख महिलाएं और 133 ट्रांसजेंडर मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. पश्चिम बंगाल की आठ लोकसभा सीट पर कुल 79 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जिनमें बांकुड़ा और झाड़ग्राम से सबसे ज्यादा 13-13 उम्मीदवार, पुरुलिया से 12 और मेदिनीपुर व तमलुक से नौ-नौ उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. एक चुनाव अधिकारी ने बताया कि बिष्णुपुर और घाटल लोकसभा सीटों से सात-सात उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं.
लोकसभा चुनाव के छठे चरण में राज्य के कई दिग्गज उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर है, जिनमें घाटल से तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद दीपक अधिकारी का मुकाबला भाजपा के खड़गपुर सदर से विधायक हिरण्मय चट्टोपाध्याय और प्रसिद्ध फैशन डिजाइनर अग्निमित्रा पॉल से है.
भाजपा ने तमलुक से कलकत्ता उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश अभिजीत गंगोपाध्याय को चुनाव मैदान में उतारा है.
पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के भाई सौमेंदु अधिकारी को कांथी लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा गया है. वहीं पुरुलिया लोकसभा सीट से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नेपाल महतो का मुकाबला टीएमसी के शांतिराम महतो से है.
हरियाणा की 10 लोकसभा सीट पर बृहस्पतिवार शाम पांच बजे चुनाव प्रचार समाप्त हो गया. छठे चरण में राज्य के जिन प्रमुख नेताओं की किस्मत दांव पर होगी उनमें पूर्व मुख्यमंत्री खट्टर और कुमारी शैलजा समेत दो केंद्रीय मंत्रियों व कांग्रेस के दो दिग्गज नेता शामिल हैं.
राज्य की 10 संसदीय सीट पर 16 महिलाओं समेत 223 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इनमें राव इंद्रजीत सिंह और कृष्ण पाल गुर्जर सहित कांग्रेस के दिग्गज नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा शामिल हैं. पूर्व मुख्यमंत्री खट्टर के विधायक पद से इस्तीफा देने के बाद खाली हुई करनाल सीट पर भी उपचुनाव हो रहा है, जिसके लिए नौ उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.
The post लोकसभा चुनाव छठा चरण : 58 सीट पर चुनाव प्रचार समाप्त appeared first on Navabharat News.