हिमाचल में आपदा पीड़ितों के लिए भेजी गई राशि चुनिंदा तरीके से बांटी गई: मोदी
The post हिमाचल में आपदा पीड़ितों के लिए भेजी गई राशि चुनिंदा तरीके से बांटी गई: मोदी appeared first on Navabharat News.
शिमला. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर पिछले साल आई बाढ़ के पीड़ितों के लिए केंद्रीय सहायता राशि चुनिंदा रूप से वितरित करने का आरोप लगाया और वादा किया कि सत्ता में लौटने के बाद यह पता लगाया जाएगा कि पैसा कहां गया.
राज्य की कांग्रेस सरकार ने कहा कि उसने अपने खजाने से बाढ़ पीड़ितों के लिए विशेष सहायता के हिस्से के रूप में 4,500 करोड़ रुपये आवंटित किए. कांग्रेस सरकार ने केंद्र पर विशेष राहत पैकेज और आपदा को ‘राष्ट्रीय आपदा’ घोषित नहीं करने का आरोप लगाया है.
भाजपा ने पहले कहा था कि केंद्र ने पीड़ितों के लिए 1,762 करोड़ रुपये जारी किए हैं. उसके मुताबिक, केंद्र ने इसके अलावा 2,300 सड़कों और 11,000 घरों के निर्माण के लिए धन जारी किया है. भाजपा की ओर से राज्य सरकार पर केंद्रीय धन की ‘बंदरबाट’ का भी आरोप लगाया गया है.
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पालमपुर अधिवेशन में अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए पारित संकल्प का जिक्र करते हुए मोदी ने मंडी में एक चुनावी रैली के दौरान हिमाचल प्रदेश को राम मंदिर निर्माण के लिए ‘संकल्प भूमि’ कहा. मोदी ने कहा, ”पालमपुर यहां से ज्यादा दूर नहीं है. मैं आज याद दिलाना चाहता हूं कि पालमपुर में भाजपा की कार्यसमिति की बैठक थी, उसमें जो निर्णय हुआ था, उससे एक इतिहास रचा गया था. इसी अधिवेशन में भाजपा ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण का संकल्प लिया था. यानी हिमाचल राम मंदिर के निर्माण की संकल्प भूमि है.
हिमाचल की ‘तालाबाज सरकार’ ने भर्ती आयोग को बंद किया: मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कर्मचारी चयन आयोग को बंद करने के लिए शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार को ‘तालाबाज सरकार’ करार दिया और कहा कि देश की प्रमुख विपक्षी पार्टी अयोध्या के राम मंदिर पर भी ‘ताला’ लगाने का इरादा रखती है. सिरमौर जिले के नाहन में ‘विजय संकल्प’ रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने दावा किया कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग का आरक्षण छीनकर मुस्लिमों को देने की साजिश रची जा रही है.
मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत ‘भारत माता की जय’ के नारे से की और फिर स्थानीय देवी-देवताओं का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि सिरमौर आना घर वापस आने जैसा होता है. उन्होंने कहा, ”मेरे लिए न तो नाहन नया है और न ही सिरमौर लेकिन मुझे कहना पड़ेगा कि आज का माहौल नया है क्योंकि मैंने नाहन में ऐसी ऐतिहासिक रैली नहीं देखी.” उन्होंने कहा, ”मैं यहां अपने या अपने परिवार के लिए नहीं, बल्कि एक विकसित राष्ट्र और विकसित हिमाचल के लिए भाजपा के तीसरे कार्यकाल के लिए आपका आशीर्वाद लेने आया हूं.” प्रधानमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के लोग सीमा पर रहते हैं और एक मजबूत राष्ट्र के मूल्य को जानते हैं.
उन्होंने कहा, ”मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि मैं आपको कोई नुकसान नहीं पहुंचने दूंगा.” हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (एचपीएसएससी) को भंग करने को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि युवाओं को एक लाख नौकरियां देना तो दूर की बात है, कांग्रेस की ‘तालाबाज सरकार’ ने भर्ती आयोग पर ताला लगा दिया.
The post हिमाचल में आपदा पीड़ितों के लिए भेजी गई राशि चुनिंदा तरीके से बांटी गई: मोदी appeared first on Navabharat News.